अंबिकापुर. शहर के अंबेडकर चौक स्थित मेगा शॉप (Theft in Mega shop) में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने शॉप के दोनों शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर तिजोरी से करीब साढ़े 3 लाख रुपए पार कर दिए। पूरी वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। 2 युवक रात करीब 1 बजे शटर का ताला तोडक़र अंदर घुसे और करीब 1 घंटे भीतर रहे। शॉप के मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।
Police reached in Mega shop गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के अंबेडकर चौक के समीप मेगा शॉप (Theft in Mega shop) स्थित है। यहां कपड़े समेत अन्य जरूरत की सामान की बिक्री की जाती है। दुकान के मैनेजर रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि प्रति दिन की तरह सोमवार की रात करीब 10.40 बजे शॉप बंद किया गया था। इसके बाद सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे।
मंगलवार की सुबह 9.30 बजे शॉप (Theft in Mega shop) खोलने पहुंचा तो दोनों शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरी की आशंका पर मैनेजर ने सबसे पहले घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
मैनेजर ने बताया कि पुलिस के आने के बाद शॉप (Theft in Mega shop) के अंदर गए। शॉप की तिजोरी से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए गायब हैं। वहीं शॉप में लगे सीसीटीवी में रात करीब 1 से ड़ेढ बजे 2 युवक शटर का ताला तोड़ते नजर आए हैं।
Police with dog squad इसके बाद दोनों शॉप के अंदर घुसे और लगभग एक घंटे तक भीतर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शॉप के मैनेजर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Hindi News / Ambikapur / Theft in Mega shop: Video: मेगा शॉप का ताला तोडक़र तिजोरी से ले उड़े साढ़े 3 लाख रुपए, 2 चोर CCTV में कैद