जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी (Commits suicide) ने कुछ दिन पूर्व 11वीं की परीक्षा दी थी। 29 मार्च को वह काम करने के लिए मां के साथ गांव से लगे सरईपारा गई थी। तबियत ठीक नहीं होने पर मां ने उसे घर भेज दिया था। घर पहुंचे के बाद छात्रा ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
परिजन ने उससे दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन उसने नहीं खोला। परिजन दरवाजे को तोडक़र कमरे में गए तो वह फांसी (Commits suicide) पर लटकी थी। परिजन ने उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां उसकी मौत हो गई।
Commits suicide: मां बोली- मोबाइल पर कर रही थी बात
बेटी की मौत से स्तब्ध उसकी मां का कहना है कि उसने घटना से पूर्व एक युवक से फोन पर बात की थी। इसके बाद पता नहीं उसने क्यों फांसी लगा ली। मामला प्रेम-प्रसंग (Commits suicide) का बताया जा रहा है।