सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं गांधीनगर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
इसी दौरान कार सवार वसीम कुरैशी व डॉ. मनू कुरैशी (Thar rider beaten) ने उसे पकड़ लिया और लात-मुक्के से पीटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों ने उसका सिर सडक़ किनारे विद्युत खंभे से टकरा दिया।

यह भी पढ़ें
Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत
Thar rider beaten: लोग बने रहे मूकदर्शक
युवक की पिटाई के दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच युवकों संजय सिंह की पिटाई करते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग मुकदर्शक बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जो सोशल मीडिया पर वायरल (Thar rider beaten) हो रहा है। यह भी पढ़ें
Dead body in blanket: बोरी और कंबल में लिपटी मिली युवक की लाश, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका
डायल 112 के आने के बाद भी पीटते रहे
मारपीट कर रहे कार सवार युवकों (Thar rider beaten) के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं था। डायल 112 के आने के बाद भी उसे वे पीटते रहे। सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बीच-बचाव कर युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।