scriptरिलायंस समूह के अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा हुई पूरी | Reliance Group's Anant Ambani's padyatra from Jamnagar to Dwarka completed On the last day, his wife and mother also joined the padyatra, had darshan of Lord Dwarkadhish Jamnagar. Reliance Group's Anant Ambani's padyatra from Jamnagar to Dwarka completed on Sunday on Ramnavami. After a 115 km long padyatra in ten days, he reached the Lord Dwarkadhish temple on Sunday and had darshan. He celebrated his birthday in Dwarka on Ramnavami as per the date. On the last day of the padyatra, Anant was joined by his wife Radhika and mother Nita Ambani. On March 28, Anant started the padyatra from Reliance Greens located in Moti Khavdi of Jamnagar district. On the occasion of the completion of the padyatra, Anant went to Gomti Ghat in Dwarka and worshipped the Gomti river and took advantage of the Paduka Puja at Shardapeeth. Apart from this, he received the blessings of Brahmachari Narayanananda and worshipped the flag of Dwarkadhish. It feels like all my dreams have come true: Anant Ambani Anant Ambani said that today is the tenth day of our padyatra. Today our journey has ended. I visited Dwarkadhish today. My wife also joined the padyatra today. My heart is happy, it feels like all my dreams have come true. Today I feel very proud: Nita Ambani Nita Ambani said that today I feel very proud. My Anant has completed the padyatra from Jamnagar to Dwarkadhish on the day of Ram Navami. I am very happy. All the youth who came with Anant are taking our culture forward. I am very proud that these youth at such a young age, trusting God, walked for 10 days. This is the blessing of Dwarkadhish. Anant wanted to go to Dwarka on foot after marriage: Radhika Radhika told that Anant wanted to go to Dwarka on foot after marriage. This was his long-standing wish, which has been fulfilled today. He is celebrating his birthday with Lord Dwarkadhish, I am very proud. | Patrika News
अहमदाबाद

रिलायंस समूह के अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा हुई पूरी

अंतिम दिन पत्नी और माता भी पदयात्रा में जुड़ी, भगवान द्वारकाधीश के किए दर्शन जामनगर. रिलायंस समूह Reliance Group के अनंत अंबानी Aanant Ambani की जामनगर Jamnagar से द्वारका Dwarka तक की पदयात्रा रविवार को रामनवमी Ramnavmi पर पूरी हुई। दस दिनों में 115 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा के बाद रविवार को वे भगवान द्वारकाधीश […]

अहमदाबादApr 06, 2025 / 10:48 pm

Rajesh Bhatnagar

अंतिम दिन पत्नी और माता भी पदयात्रा में जुड़ी, भगवान द्वारकाधीश के किए दर्शन

जामनगर. रिलायंस समूह Reliance Group के अनंत अंबानी Aanant Ambani की जामनगर Jamnagar से द्वारका Dwarka तक की पदयात्रा रविवार को रामनवमी Ramnavmi पर पूरी हुई। दस दिनों में 115 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा के बाद रविवार को वे भगवान द्वारकाधीश मंदिर Dwarkadeesh Mandir में पहुंचे और दर्शन किए। उन्होंने तिथि के अनुसार रामनवमी पर द्वारका में अपना जन्मदिन Birthday मनाया। पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत के साथ उनकी पत्नी Wife राधिका Radhika और माता Mother नीता अंबानी Nita Ambani भी जुड़ी।
28 मार्च को जामनगर जिले के मोटी खावड़ी िस्थत रिलायंस ग्रीन्स से अनंत ने पदयात्रा की शुरुआत की थी। पदयात्रा के समापन अवसर पर अनंत ने द्वारका में गोमती घाट पर जाकर गोमती नदी की पूजा की तथा शारदापीठ में पादुका पूजा का लाभ लिया। इसके अलावा उन्होंने ब्रह्मचारी नारायणानंद का आशीर्वाद प्राप्त कर द्वारकाधीश की ध्वजा का पूजन किया।

ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सारे सपने पूरे हो गए : अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने कहा कि आज हमारी पदयात्रा का दसवां दिन है। आज हमारी यात्रा समाप्त हो गई है। मैंने आज द्वारकाधीश के दर्शन किए। मेरी पत्नी भी आज पदयात्रा में शामिल हुईं। मेरा दिल खुश है, ऐसा लगता है जैसे मेरे सारे सपने सच हो गए हैं।

आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है : नीता अंबानी

नीता अंबानी ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मेरे अनंत ने रामनवमी के दिन जामनगर से द्वारकाधीश तक की पदयात्रा पूरी की है। मैं बहुत खुश हूं। अनंत के साथ आए सभी युवा हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि इन युवाओं ने इतनी छोटी-सी उम्र में भगवान पर भरोसा रखते हुए 10 दिनों तक पैदल यात्रा की। यह द्वारकाधीश का आशीर्वाद है।

शादी के बाद अनंत पैदल चलकर द्वारका जाना चाहते थे : राधिका

राधिका ने बताया कि अनंत शादी के बाद द्वारका पैदल जाना चाहते थे। यह उनकी लंबे समय से इच्छा थी, जो आज पूरी हो गई है। वे अपना जन्मदिन भगवान द्वारकाधीश के साथ मना रहे हैं, मुझे बहुत गर्व है।

Hindi News / Ahmedabad / रिलायंस समूह के अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा हुई पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो