scriptAhmedabad: जीवराज पार्क इलाके की सोसायटी के एक मकान में आग, मां-बेटे की मौत | Fire in a house of Jivraj Park Society, two dead | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: जीवराज पार्क इलाके की सोसायटी के एक मकान में आग, मां-बेटे की मौत

-मकान में था एसी का गोदाम, गैस सिलेंडर में विस्फोट से लोगों में डर, दमकल की 25 गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

अहमदाबादApr 06, 2025 / 10:16 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Fire
Ahmedabad. शहर के जीवराज पार्क इलाके में स्थित ज्ञानदा सोसायटी में रविवार दोपहर को एक मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। इस मकान को एसी का गोदाम बना रखा था। एसी गैस के सिलेंडर में विस्फोट से लोगों में डर देखा गया। आगजनी की इस घटना में दो कार और तीन से चार दुपहिया वाहन खाक हुए हैं। मृतक में एक महिला और एक बालक बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के तहत उन्हें दोपहर चार बजे कंट्रोल रूम में फोन मिला। इसमें बताया कि जीवराज पार्क चार रास्ते के पास पेट्रोल पंप के समीप स्थित एक सोसायटी में एसी के गोदाम में आग लगी है। सूचना मिलते ही प्रहलादनगर फायर स्टेशन से दो गाडियां मौके पर भेजी गईं। आग की स्थिति विकट होने के चलते आसपास के फायर स्टेशनों से भी टीमें भेजी गईं। 25 फायर टीमें और वरिष्ठ फायर अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया।

सोसायटी ने एक साल पहले दिया था नोटिस

यह मकान जगदीश मेघाणी का है। सोसायटी ने मकान मालिक को एक साल पहले नोटिस जारी की थी। एसी का सामान हटाने को कहा था। स्थानीय लोगों ने कहा 2020 में भी आग लगी थी। स्थानीय निलेश ने कहा कि अचानक से धमाकों की आवाज आई। लगातार आवाज आने से हम बाहर निकले।

गोदाम मालिक की पत्नी, बेटे की मौत

जोन-7 के उपायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। इसमें महिला सरस्वती (33) और सौम्य (2) शामिल है। यह गोदाम मालिक की पत्नी और बेटा हैं। दमकल की टीम ने इन दोनों को आग से बाहर निकाला था। स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय विधायक ने कहा, उठाएंगे मुद्दा

स्थानीय वेजलपुर विधायक अमित ठाकर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विधायक ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि उचित नहीं हैं। इस मामले में जांच कर योग्य कदम उठाए जाएंगे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: जीवराज पार्क इलाके की सोसायटी के एक मकान में आग, मां-बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो