टक्कर मारने वाले कार चालक की मौत, चार गिरफ्तार
मंगलवार रात को वासणा से जुहापुरा तक लापरवाही से कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारने वाले कार चालक कौशिक चौहान को जुहापुरा इलाके में लोगों ने पीछा करते हुए घेर लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसके चलते उसकी मौत होने की आशंका है। इस मामले में वेजलपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए चार लोगों को पकड़ लिया। इसमें अकील लांगा, सलमान शेख, इर्शाद शेख और सैयद हसन शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
सोला ब्रिज पर एक्सीडेंट, सहायक खेती निदेशक की मौत
उधर मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे एसजी हाईवे पर स्थित सोला ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने स्कूटर चालक को टक्कर मार दी। इसमें जख्मी सहायक खेती निदेशक शगुफ्ता खोखर (44) की उपचार के दौरान सोला सिविल में मौत हो गई। वे गुजरात ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थीं। गांधीनगर के न्यू वावोल में रहती थीं। नौकरी से वापस घर लौट रही थीं। उस समय यह घटना हुई। एसजी हाईवे ट्रैफिक 1 पुलिस ने उनके पति की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
कृष्णनगर में बाइक चालक की मौत
उधर मंगलवार मध्यरात्रि बाद एक से डेढ़ बजे कृष्णनगर से हीरावाडी तीन रास्ता मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक उमंग पनारा (25) की मौत हो गई। उसके पिता अश्विन पनारा (62) की शिकायत पर जी डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कार की टक्कर से बाइक चालक युवती की मौत
उधर मंगलवार शाम साढ़े पांच से छह बजे के दौरान तपोवन सर्कल से झुंडाल जाने वाले मार्ग पर एक बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में जख्मी बाइक चालक युवती हिना पंचाल (25) की उपचार के दौरान एसएमएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसके पिता अशोक पंचाल की शिकायत पर अडालज पुलिस ने कार चालक विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।