scriptAhmedabad: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की बहन के पति की हत्या | Ahmedabad: Brother angry over love marriage kills sister's husband | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की बहन के पति की हत्या

-माधवपुरा थाना इलाके में देर रात हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबादApr 16, 2025 / 10:31 pm

nagendra singh rathore

Murder accused
Ahmedabad. बहन के प्रेम विवाह कर लेने से नाराज भाई ने बहन के पति की चाकू से वार कर हत्या कर दी। यह घटना शहर के माधवपुरा थाना इलाके में मंगलवार देर रात लालाकाका हॉल के पास हुई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुरेन्द्रनगर के लीमड़ी निवासी अभिषेक परमार बीए की पढ़ाई कर रहा है। डेढ़ महीने पहले उसकी बहन ने गांव में ही रहने वाले और ऑटो रिक्शा चलाने वाले आकाश मकवाणा के साथ प्रेम संबंध होने के चलते प्रेम विवाह कर लिया। यह विवाह अभिषेक परमार और उसके परिजनों को पसंद नहीं था। ऐसे में उसकी बहन और उसका पति आकाश सुरेन्द्रनगर छोड़कर अहमदाबाद में अमराईवाड़ी इलाके में रहने लगे। अभिषेक को यह बात पसंद नहीं थी। ऐसे में वह भी चार पांच दिन पहले अहमदाबाद के चाणक्यपुरी में अपने संबंधी के यहां आया और उसने बहन को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मानी।

समाधान के बहाने मिलने बुलाकर किया हमला

पुलिस के तहत अभिषेक ने उसकी बहन को वॉट्सएप पर मैसेज करके समाधान करने के बहाने से मिलने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट पर बुलाया था। बहन के पूछने पर उसने यह भी कहा था कि तूने विवाह कर लिया है, तो वह आकाश को अपना लेगा। ऐसे में साबरमती रिवरफ्रंट पर बहन उसके पति आकाश मकवाणा को लेकर भाई अभिषेक से मिलने पहुंची। यहां दोनों भाई-बहन ने बातचीत की। इसके बाद आकाश स्कूटर पर अभिषेक और पत्नी को लेकर शाहपुर लाला काका हॉल के पास से गुजर रहा था। उसी समय अभिषेक ने चाकू से आकाश पर वार कर दिया, जिससे जख्मी आकाश ने स्कूटर रोका। और जमीन पर गिर गया। अभिषेक वहां से फरार हो गया। उपचार के लिए आकाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की बहन के पति की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो