इस संबंध में सरखेज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा है। इनमें भावेश देसाई (30), आनंद रबारी (22), अक्षय देसाई (25), यश देसाई (22) और विपुल रबारी (27) शामिल हैं। अक्षय को छोड़ चारों के विरुद्ध मामले दर्ज हैं।इस मामले में भार्गव देसाई और अनुज देसाई फरार हैं। आरोपियों के पास से एक कार, पांच मोबाइल फोन सहित 46 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है।
30 फीसदी ब्याज पर लिए 85 लाख
एफआईआर के तहत आंबली पुष्पक प्लेटिनियम बाउंस निवासी जमीन दलाल मनीष राठौड़ ने बोडकदेव संगिनी बंगलानिवासी भार्गव रबारी (31) के पास से 85 लाख रुपए 30 फीसदी ब्याज पर लिए। पूरी राशि को ब्याज सहित चुका दिया, उसके बावजूद भी भार्गव रबारी और उसका भाई भावेश रबारी और उसके गुर्गे घर आकर आए दिन रुपयों की वसूली करते हैं। डर की वजह से आठ महीने पहले मनीष ने घर छोड़ दिया। 20 अप्रेल की रात को वह मित्र विरेन्द्र वाघेला के मकरबा गिन्नी गार्डन लेक स्थित फ्लैट में पत्नी, बच्चों से मिल रहे थे। इसकी भनक लगने पर भावेश रबारी, आनंद रबारी, अनुज देसाई, विपुल देसाई, यश, अक्षय देसाई फ्लैट में आ गए और मारपीट करने लगे। भावेश ने कहा कि भार्गव ने भेजा है। पैसा लेकर घर छोड़ क्यों चला गया? पैसा नहीं देगा तो हाथ पैर तोड़ देंगे। फिर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और मनीष के मित्र रमेश ठाकोर का फोन फेंक दिया, दरवाजे को लात मार कर तोड़ते हुए फरार हो गए। पुलिस को फोन करने के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया।