वे रविवार को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के 43वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ वॉर के बीच भारत ने अभी हाल ही में जो यूएई, ऑस्ट्रेलिया के साथ गठजोड़ (टाइअप) किया है,वह बेहतर है। इससे हम विश्व के लिए उत्पादन करने की क्षमता प्राप्त सकेंगे। हमने लैपटॉप, मोबाइल और कार निर्माण में जो प्रगति की है। वह बाकी क्षेत्रों में भी कर सकेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वीडियो संदेश के जरिए गोवा में स्टार्टअप, इनोवेशन, उद्यमिता के विकास में गुजरात सरकार व ईडीआईआई के योगदान को रेखांकित किया। संस्थान के गवर्निंग बोर्ड सदस्य दिनेश सिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रो.डॉ.सत्य रंजन आचार्य ने आभार ज्ञापित किया।
भारत को खोलने चाहिए कृषि, डेयरी सेक्टर के द्वार
खंबाता ने कहा कि आज के समय में जब हम विदेशों में माल भेजने का कार्य कर रहे हैं, तो हमें भी कृषि और डेयरी सेक्टर को अन्य देशों के लिए खोलने चाहिए। इससे वैश्विक कंपनियां आएंगी और स्पर्धा बढ़ेगी। इससे सरकार और लोगों को फायदा होगा।
गुजरात का हस्तकला सेतु प्रोजेक्ट गोवा में होगा लागू: अंचीपका
गोवा के उद्योग सचिव सुनील अंचीपका ने कहा कि गुजरात सरकार और ईडीआईआई के सहयोग से गोवा में उद्यमिता को बढ़ावा देने का कार्य एक साल से हो रहा है। गोवा सरकार गोवा की कला और संस्कृति व उसके कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के हस्तकला सेतु प्रोजेक्ट को गोवा में लागू करेगी। इसके लिए ईडीआईआई का सहयोग लिया जाएगा।
प्रशिक्षण के जरिए तैयार हो सकते हैं उद्यमी: शुक्ला
ईडीआईआई के महानिदेशक डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि 43 वर्षों के प्रयास, कार्यों के बूते संस्थान लोगों की सोच में बदलाव लाने में सफल हुआ। अब यह व्यापक रूप से स्वीकार किया जाने लगा है कि उद्यमी केवल जाति विशेष में जन्म लेने से नहीं होते। उन्हें योग्य प्रशिक्षण, मार्गदर्शन देकर तैयार भी किया जा सकता है। खुशी है कि आज उद्यमिता को विकास का साधन माना जा रहा है।