उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रेस का घोड़ा, विवाह का घोड़ा के अलावा तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी है, लेकिन अब रेस के घोड़े को ही दौड़ाया जाएगा। भाजपा से मिलीभगत करने वाले नेताओं को प्यार से बाहर किया जाएगा। पार्टी नई पीढ़ी, जनता से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाएगी।अहमदाबाद से नहीं, जिले से चलेगा संगठन
राहुल गांधी ने कहा कि जिला संगठन को अहमदाबाद से नहीं, बल्कि जिले से चलाया जाएगा। जिला अध्यक्षों को अधिक जिम्मेदारी और ताकत दी जाएगी। अब जिला अध्यक्षों का चयन जमीनी नेताओं की सलाह से होगा।
बूथ पर पकड़ वाले नेता को मिलेगी तवज्जो
उन्होंने कहा कि पार्टी उन लोगों को मजबूती देगी, जिनकी बूथ पर पकड़ है। संगठन, चुनाव लड़ने वालों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। पार्टी ने गुजरात से संगठन को मजबूत करने की नई पहल की है, जिसे बाद में देशभर में लागू किया जाएगा। योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिला स्तरीय संगठन की मजबूती को वरिष्ठ नेता
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने को वरिष्ठ नेता मदद करेंगे। पांच लोगों की टीम बनाई जाएगी। अरवल्ली जिले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिवकुमार के नेतृत्व में विधायक जिग्नेश मेवाणी, महिला नेता जेनीबेन सहित पांच लोगों की टीम 23 अप्रेल से जिले में आएगी। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पांच नाम देगी, जिसमें से जिला अध्यक्ष चुना जाएगा। इस मौके पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।