scriptGujarat: गिर सोमनाथ का सीनियर सर्वेयर एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार | Senior surveyor of Gir Somnath arrested while taking bribe of Rs 1 lakh | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: गिर सोमनाथ का सीनियर सर्वेयर एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने एसएलआर कार्यालय में ही जाल बिछाकर पकड़ा

अहमदाबादApr 19, 2025 / 10:33 pm

nagendra singh rathore

ACB Gujarat
Ahmedabad. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गिर सोमनाथ जिले के एसएलआर कार्यालय के सीनियर सर्वेयर रावतभाई सिसोदिया (37) को एक लाख रुपए की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा है।

एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर गिर सोमनाथ जिले के इणाज में कलक्टर कार्यालय इमारत परिसर में स्थित एसएलआर ऑफिस में ही शनिवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की।एसीबी के तहत शिकायतकर्ता ने गिर सोमनाथ एसएलआर कार्यालय में प्रोपर्टी कार्ड के लिए प्रमोलगेशन आवेदन किया है।

मांगे थे डेढ़ लाख रुपए

आवेदन मंजूर करने की प्रक्रिया करने के लिए आरोप है कि सीनियर सर्वेयर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में 1.30 लाख रुपए देने तय हुए। इसमें से एक लाख रुपए पहले देने थे, 30 हजार रुपए काम के बाद देने तय हुए। वह रिश्वत नहीं देना चाहते थे, जिससे उन्होंने एसीबी में शिकायत कर दी। इसके आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और शनिवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीनियर सर्वेयर को रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: गिर सोमनाथ का सीनियर सर्वेयर एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो