खोखरा रबारी कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए गए 23 वाड़े तोड़े गए और दो मवेशियों को पकड़ा गया। इसके अलावा पानी के 10 कनेक्शन काटे गए साथ ही सीवरेज के भी दो कनेक्शन काटे गए। शहर में एक ही दिन में सीवरेज के 21 और नौ पानी के कनेक्शन काटे गए।गौरतलब है कि शहर में एक बार फिर सीएनसीडी विभाग की ओर से मवेशियों के संबंध में नियमों के खिलाफ कदम उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
भैंस भगाने का आरोप
सीएनसीडी की टीम रविवार सुबह सरदारनगर के कुबेरनगर स्थित गुरुद्वारा के निकट एक वाड़ा में अवैध रूप से रखी गई भैंस को लेने के पहुंची थी। आरोप है कि उस दौरान जय भरवाड ने कई भैंसों को वहां से भगा दिया था। इस संबंध में सरदारनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।