scriptगुजरात में 118 साल पहले क्यों निलंबित हुआ था कांग्रेस अधिवेशन, बुलानी पड़ी थी पुलिस | Why was Congress session suspended in Gujarat 118 years ago | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात में 118 साल पहले क्यों निलंबित हुआ था कांग्रेस अधिवेशन, बुलानी पड़ी थी पुलिस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती अहमदाबाद में मंगलवार से कांग्रेस का 86 वां अधिवेशन आरंभ हो गया है। इसमें देश भर के कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। पढ़िये नगेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट…

अहमदाबादApr 08, 2025 / 08:53 am

Shaitan Prajapat

Congress

Congress

86th Session of the Congress: कांग्रेस के 1907 का सूरत के पास हरिपुरा का अधिवेशन बहुत ही अहम माना जाता है। हालांकि यह अधिवेशन कई कारणों से निलंबित हो गया था। तब कांग्रेस में गरम दल और नरम दल की दो धाराएं उभरी थीं। गरम दल ने नरम दल के रासबिहारी घोष के सामने लाला लाजपत राय के नाम का प्रस्ताव रखा था। रास बिहारी घोष के नाम पर गरम दल को आपत्ति थी। बाल गंगाधर तिलक ने भी घोष के नाम पर विरोध जताया था। उधर नरम दल के नेता सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने घोष के नाम का प्रस्ताव रखा। लाला लाजपत राय ने अध्यक्ष पद के लिए लड़ने से इनकार कर दिया। इस तरह वे हट गए और घोष को अध्यक्ष चुना गया।

गरम दल ने नरम दल के सामने रखा था ये प्रस्ताव

गरम दल का यह विचार था कि हमें आजादी हड़ताल, विरोध प्रदर्शन और इस तरह के आयोजनों से लेनी है जबकि नरम दल इस बात का पक्षधर था कि बातचीत व शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है।

बुलानी पड़ी थी पुलिस

सूरत अधिवेशन के पहले दिन जब बनर्जी ने घोष के सत्र की अध्यक्षता के रूप में औपचारिक रूप से घोषणा की तब गरम दल के नेताओं ने आवाज उठाई। इसके बाद सामान्य सभा को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है कि विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस भी बुलानी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें

AICC Two Day session: 64 वर्ष बाद गांधी-पटेल की धरती पर आज से कांग्रेस का अधिवेशन, भविष्य का रोडमैप तैयार करेगी पार्टी


1938 के सूरत अधिवेशन में बोस बने थे अध्यक्ष

सूरत के हरिपुरा में पार्टी का दूसरी बार अधिवेशन 19 फरवरी 1938 का 51वां सत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता में हुआ। सत्र के अंत में अगले सत्र के लिए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नेताजी और पट्टाभि सीतारमैया के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। बोस ने भारी अंतर से जीत हासिल की, हालांकि सीतारमैया को गांधीजी का नामांकित माना जाता था।

Hindi News / National News / गुजरात में 118 साल पहले क्यों निलंबित हुआ था कांग्रेस अधिवेशन, बुलानी पड़ी थी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो