scriptGujarat: पुलिस डॉग ब्रीडिंग सेंटर में 11 श्वानों का जन्म | Gujarat: 11 dogs born in Police Dog Breeding Center | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: पुलिस डॉग ब्रीडिंग सेंटर में 11 श्वानों का जन्म

-डीजीपी सहाय ने सोशल मीडिया पर साझा की खुशी, लोगों से नाम सुझाने को कहा

अहमदाबादApr 06, 2025 / 10:23 pm

nagendra singh rathore

Gujarat police
Ahmedabad. शहर के कृष्णनगर इलाके में स्थित गुजरात पुलिस डॉग ब्रीडिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर में एक डॉग ने 11 बच्चों को जन्म दिया है।

यह जानकारी रविवार को खुद गुजरात पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा कि गुजरात पुलिस के डॉग स्क्वॉड में 11 नए सदस्यों का स्वागत है। बेल्जियन मालिनोइस नस्ल की मादा चेज़र ने 11 बच्चों को जन्म दिया है। इसमें 6 नर और 5 मादा हैं। जन्म देने वाली मादा डॉग चेजर पूरी तरह स्वस्थ है।
सहाय ने बताया कि देश में गुजरात पुलिस एकमात्र ऐसी राज्य पुलिस है, जिसका अपना खुद का डॉग ब्रीडिंग सेंटर है। खुशी की बात यह है कि इस ब्रीडिंग सेंटर के जरिए पुलिस डॉग का कुनबा बढ़ाने में मदद मिल रही है। ये नए 11 डॉग गुजरात पुलिस बेड़े में शामिल होंगे। इन्हें नशीले पदार्थ और विस्फोटकों को सूंघ कर खोजने में प्रशिक्षित किया जाएगा। डीजीपी सहाय ने लोगों इन नए 11 श्वानों के नाम सुझाने को कहा है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील भी की।

जन्म देने वाली मादा भी इसी सेंटर में जन्मी

डीजीपी सहाय ने बताया कि खुशी की बात यह है कि जिस मादा डॉग चेजर ने 11 श्वानों को जन्म दिया है। उसका खुद का जन्म भी इसी सेंटर में हुआ था। सूत्रों के तहत यह 2021 में जन्मी है। इसकी आयु साढ़े तीन साल है। इसकी यह पहली डिलिवरी है। यह अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस में सेवारत है। चेजर ने जून 2024 में बोपल इलाके में झाडि़यों में लावारिस हालत में फेंके गए नवजात की मां को खोज निकाला था। इसके लिए चेजर और उनके हैंडलर एएसआई ईश्वरभाई को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर तत्कालीन कलक्टर प्रवीणा डीके ने सम्मानित भी किया था।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: पुलिस डॉग ब्रीडिंग सेंटर में 11 श्वानों का जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो