मेघाणीनगर थाने के पीआई डी बी बसिया ने बताया कि अंबिकानगर में रहने वाले दिलीप बघेल ने थाने में आकर शिकायत दी थी कि वे पत्नी करिश्मा और तीन माह के पुत्र और मां गुड्डी के साथ रहते हैं।
पांच अप्रेल के दिन उनका बेटा ज्यादा रो रहा था तो उनकी मां गुड्डी ने पत्नी करिश्मा को दूध पिलाने के लिए दिया था। कुछ समय बाद करिश्मा चिल्लाने लगी कि बेटा (बाबू) कहीं मिल नहीं रहा है। उसे काफी खोजा, लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में सभी थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अंतिम बार बालक करिश्मा के पास था। वह उसे लेकर रसोई की तरफ गई थी, उसके बाद से बालक लापता है।
ऐसे में पुलिस ने रसोई के पीछे वाले हिस्से में जांच की तो पानी की टंकी में बालक का शव मिला। शंका पर बालक की मां करिश्मा से पूछताछ की तो उसने बालक को टंकी में फेंकने का आरोप कबूल लिया। उसने कहा कि जब वह तीन माह की गर्भवती थी तब से वो परेशान थी। बेटा काफी रोता था, जिससे वह परेशान हो गई थी। ऐसे में उसने उसे पानी की टंकी में फेंक दिया।
एक दिन पहले भी सीढ़ी से मिला था
पीआई के अनुसार जांच में पता चला कि एक दिन पहले भी मां ने बालक के लापता होने की शिकायत की थी, तब बालक घर की सीढि़यों से मिला था।