धुलंडी की खरीदारी करने निकली महिला घटना का बनी शिकार
इस हादसे में मृत महिला हेमाली पटेल (36) अपने पति के साथ धुलंडी की खरीदारी करने निकली थी। तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति पूरव पटेल (37) घायल हो गया। इस हादसे में कार ने तीन दोपहिया वाहनों को निशाना बनाया। अन्य घायलों में कोमल केवलाणी (24), जयेश केवलाणी (18), विकास केवलाणी (22), निशा शाह (35), जैनिल शाह (8) और रेंसी शाह (9) शामिल हैं।
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। हादसे के बाद दोनों युवक कार से उतरकर भागते हुए दिखाई दिए। इनमें से रक्षित ने कार से उतरते ही निकिता मेरी… अंकल… ओम नमः शिवाय… आदि बोलते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने रक्षित को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ सापराध मानव वध का मामला दर्ज किया गया।
ब़डी संख्या में लोग पहुंचे, आरोपी ने मांगी माफी
आरोपी चौरसिया को शुक्रवार को अदालत ने एक दिन के रिमाण्ड पर सौंपा था। रिमाण्ड पूरा होने पर शनिवार को उसे अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने अतिरिक्त रिमाण्ड की मांग की। अदालत ने आरोपी का दो दिनों का अतिरिक्त रिमाण्ड मंजूर किया। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर शनिवार को घटना का रीकंस्ट्रक्शन किया। इस दौरान बड़ी संंख्या में लोग एकत्र हो गए। आरोपी ने कथित तौर पर लोगों से माफी मांगी।
आरोपी ने किया यह दावा
हिट एंड रन केस में आरोपी रक्षित चौरसिया ने दावा किया है कि वह नशे में नहीं था और कार की स्पीड सिर्फ 50 किमी प्रति घंटा थी। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने सफाई दी कि दुर्घटना उसके नियंत्रण से बाहर हो गई थी क्योंकि एयरबैग अचानक खुल गया था जिससे उसका विजन ब्लॉक हो गया।