scriptवडोदरा के कारेलीबाग में हिट एंड रन की घटना, एक महिला की मौत, 7 लोग घायल | Hit and run | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा के कारेलीबाग में हिट एंड रन की घटना, एक महिला की मौत, 7 लोग घायल

तेज गति से कार चलाते हुए तीन वाहनों को मारी टक्कर, चालक रक्षित चौरसिया को पकड़ा वडोदरा. शहर के कारेलीबाग इलाके में होली पर गुरुवार देर रात को एक कॉम्प्लेक्स के पास मित्रों के साथ कार में जाते समय कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हिट एंड रन की इस घटना में एक […]

अहमदाबादMar 15, 2025 / 10:55 pm

Rajesh Bhatnagar

तेज गति से कार चलाते हुए तीन वाहनों को मारी टक्कर, चालक रक्षित चौरसिया को पकड़ा

वडोदरा. शहर के कारेलीबाग इलाके में होली पर गुरुवार देर रात को एक कॉम्प्लेक्स के पास मित्रों के साथ कार में जाते समय कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हिट एंड रन की इस घटना में एक महिला हेमाली पटेल (36) की मौत हो गई। हादसे में मृत महिला के पति सहित 7 लोग घायल हो गए। घायलों को सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार चालक रक्षित चौरसिया (20) को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि शहर के कारेलीबाग इलाके में एक कॉम्प्लेक्स के पास एक तेज गति कार ने तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इस मामले में शहर की एमएस यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई करने वाले रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार किया गया जो कार चला रहा था। आरोपी उत्तर प्रदेश के वाराणसी का मूल निवासी है। उसके साथ कार में उसका मित्र मीत चौहाण भी मौजूद था जो पारूल यूनिवसिर्टी में पढ़ता है। कार मीत के पिता की बताई जा रही है। पुलिस ने रक्षित के सात-साथ मीत को भी पकड़ा।
घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें हादसे के बाद आरोपी चालक जोर-जोर से चिल्लाता देखा गया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने रक्षित को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ सापराध मानव वध का मामला दर्ज किया।
आरोपी चौरसिया को शुक्रवार को अदालत ने एक दिन के रिमाण्ड पर सौंपा था। रिमाण्ड पूरा होने पर शनिवार को उसे अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने अतिरिक्त रिमाण्ड की मांग की। अदालत ने आरोपी का दो दिनों का अतिरिक्त रिमाण्ड मंजूर किया।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा के कारेलीबाग में हिट एंड रन की घटना, एक महिला की मौत, 7 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो