अहमदाबाद शहर में गर्मी के साथ-साथ जल जनित रोगों के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में अप्रेल माह के 20 दिनों में करीब 800 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस अवधि में पानी की जांच को लिए गए 4109 नमूनों में से 26 के परिणाम अनफिट भी आए हैं।मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में जल जनित रोगों में से 490 मरीज उल्टी दस्त के हैं। जबकि टाइफाइड के 200, पीलिया के 99 तथा हैजा के आठ मरीज दर्ज हुए हैं। हैजा के मरीजों में सबसे अधिक तीन-तीन दाणीलीमडा और मणिनगर में दर्ज हुए हैं। जबकि ईसनपुर और बोडकदेव में एक-एक की पुष्टि हुई है। हालांकि पिछले वर्ष अप्रेल माह (30 दिनों) के दौरान मरीजों की संख्या अधिक थी। उस दौरान 1524 मरीज उल्टी दस्त के थे, तो पीलिया के 151 और टाइफाइड के 361 थे। इस वर्ष मच्छर जनित रोगों में भी अपेक्षाकृत कमी आई है। 20 दिनों में 36 मरीज दर्ज हुए हैं,इनमें डेंगू के 18 और मलेरिया के 11 हैं।
मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार प्रभावित इलाकों में इस अवधि में 34717 क्लोरीन टेस्ट किए, इनमें से 32 में क्लोरीन की मात्रा निल रही। दूसरी ओर अस्पतालों में विविध रोगों की आशंका पर 65992 रक्त की जांच की गई। साथ ही डेंगू की आशंका पर 2874 नमूने लिए। रोगों के उन्मूलन में अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़े जलजनित रोगों के मरीज, 20 दिन में 800