ताजिकिस्तान में भूकंप के दो झटके
ताजिकिस्तान में सुबह 9 बज कर 54 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की रिएक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई है। इसका केंद्र 38.86°N, 70.61°E पर था, और यह दिन का सबसे मजबूत भूकंप था।भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। पिछले 24 घंटों में यह ताजिकिस्तान में दूसरी बार भूकंप आया है। ताजिकिस्तान में कई दुकानों और स्कूलों खाली करवा लिया गया। इसके बाद ताजिकिस्तान में सुबह 10:36 बजे 3.9 तीव्रता का एक और भूकंप आने या जिससे क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियां बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।म्यांमार में हिल गई धरती
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार म्यांमार के मध्य क्षेत्र में रविवार सुबह म्येइकथिला (Meiktila) के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जो मांडले क्षेत्र का एक छोटा शहर है। यह झटका 28 मार्च को आए शक्तिशाली 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद का एक सबसे तेज़ आफ्टरशॉक (उत्तर झटका) माना जा रहा है, जिसने इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। उस भूकंप में 3,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग जख्मी हो गए थे।भारत के हिमाचल में भूकंप आया
रविवार सुबह करीब 9 बजे पहला झटका भारत के हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आया, यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई और इसकी गहराई लगभग 5 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, हिमाचल में भूकंप का केंद्र 31.49 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.94 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था।ध्यान रहे कि भारत के जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में भी कल भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
पाकिस्तान में दो हफ्तों में तीसरी बार कांपी ज़मीन
पाकिस्तान में यह भूकंप बीते दो हफ्तों में तीसरी बार भूकंप आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शनिवार दोपहर 5.8 तीव्रता का तेज़ भूकंप आया, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में ज़ोरदार झटके महसूस किए गए। यह भूकंप दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार) आया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा, मैं पूरी तरह फ़िट, दिल और दिमाग़ दोनों दुरुस्त