3 लोगों की मौत
अमेरिकी राज्य नेब्रास्का के फ्रेमोंट शहर में विमान के क्रैश होकर प्लैट नदी में गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों लोगों की पहचान हो गई है और डॉज काउंटी के शरीफ ऑफिस की तरफ से तीनों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई है।
मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह विमान कैसे क्रैश हुआ, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (U.S. Federal Aviation Administration) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety) इस विमान हादसे के मामले की जांच कर रहे हैं।
विमान क्रैश होने के मामलों में इजाफ चिंता का विषय
पिछले कुछ महीनों में विमान हादसों के कई मामले सामने आए हैं। यह चिंता का विषय है। इन हादसों को रोकने के लिए कई तरकीबें भी काम में ली जा रही हैं, लेकिन विमान हादसे कम नहीं हो रहे हैं।