ट्रंप ने दी पीछे हटने की धमकी
रूस और यूक्रेन, दोनों ही इस युद्ध में समझौता करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं। दोनों ही देश रुकने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और इसी वजह से ट्रंप के शांति प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोनों देशों में कोई भी नहीं मानता तो अमेरिका पीछे हट जाएगा और युद्ध को रोकने की कोशिश बंद कर देगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान के बाद ट्रंप के बदले सुर
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने हाल ही में इस विषय पर बात करते हुए कहा था, “अमेरिका पिछले कुछ महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दोनों ही देश मान नहीं रहे हैं। अमेरिका इस युद्ध को रोकने की कोशिश को और कुछ हफ्ते और महीने आगे नहीं बढ़ा सकता, क्योंकि हमारे पास दूसरे भी ऐसे मुद्दे हैं जो अहम हैं और उनके ऊपर ध्यान देना ज़रूरी है। ऐसे में अगर हमारी कोशिश का अगले कुछ दिनों में कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई देता, तो हमें इस कोशिश को बंद करना होगा।” रुबियो के इस बयान के बाद ही ट्रंप के भी सुर बदल गए हैं और वह भी पीछे हटने की चेतावनी दे रहे हैं।