इंटरपोल जारी कर सकता है रेड कॉर्नर नोटिस
बांग्लादेश की पुलिस ने इंटरपोल (Interpol) से अपील की है कि शेख हसीना के साथ ही 11 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया जाए। इन सभी पर बांग्लादेश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। ऐसे में बांग्लादेशी पुलिस का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो इस कोशिश में है कि शेख हसीना के खिलाफ जल्द से जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जा सके।
क्या होता है रेड कार्नर कॉर्नर नोटिस?
रेड कॉर्नर नोटिस ऐसे लोगों के लिए जारी किए जाते हैं जो अपना देश छोड़कर बागे गए हो और मुकदमा या सजा के पात्र हो। रेड नोटिस दुनिया, इंटरपोल की तरफ से दुनियाभर के सदस्य देशों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों से एक अनुरोध करता है कि प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए लंबित किसी व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें प्रत्यर्पित करें।