script1 मिनट पहले निकलने की वजह से धोना पड़ा नौकरी से हाथ, कोर्ट ने कंपनी के फैसले को बताया गैरकानूनी | In Guangzhou, China, a female employee was fired from her job for leaving the office just 1 minute early | Patrika News
विदेश

1 मिनट पहले निकलने की वजह से धोना पड़ा नौकरी से हाथ, कोर्ट ने कंपनी के फैसले को बताया गैरकानूनी

Fired from Job: चीन के ग्वांगझोउ में महिला कर्मचारी को ऑफिस से सिर्फ 1 मिनट पहले निकलने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

भारतApr 13, 2025 / 02:57 pm

Devika Chatraj

चीन के ग्वांगझोउ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी को ऑफिस से सिर्फ 1 मिनट पहले निकलने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वांग नाम की इस महिला ने तीन साल तक कंपनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन कंपनी ने निगरानी फुटेज के आधार पर उन्हें बर्खास्त कर दिया।

संबंधित खबरें

तीन साल से कर रही थीं काम

वांग ने तीन साल तक कंपनी में शानदार प्रदर्शन के साथ काम किया, लेकिन अचानक कंपनी ने निगरानी फुटेज का हवाला देकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया। कारण? वह हर बार निर्धारित समय से महज एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ देती थीं।

कोर्ट ने सुनाया फैसला

मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां स्थानीय अदालत ने कंपनी के इस फैसले को गैरकानूनी करार दिया। कोर्ट का कहना था कि 1 मिनट पहले निकलना “जल्दी छोड़ना” नहीं माना जा सकता। अदालत ने कंपनी को वांग को मुआवजा देने का आदेश दिया, हालांकि मुआवजे की राशि का खुलासा नहीं किया गया। यह मामला कार्यस्थल पर सख्त नियमों और कर्मचारी अधिकारों को लेकर बहस छेड़ रहा है। वांग की जीत ने अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।

Hindi News / World / 1 मिनट पहले निकलने की वजह से धोना पड़ा नौकरी से हाथ, कोर्ट ने कंपनी के फैसले को बताया गैरकानूनी

ट्रेंडिंग वीडियो