तीन साल से कर रही थीं काम
वांग ने तीन साल तक
कंपनी में शानदार प्रदर्शन के साथ काम किया, लेकिन अचानक कंपनी ने निगरानी फुटेज का हवाला देकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया। कारण? वह हर बार निर्धारित समय से महज एक मिनट पहले ऑफिस छोड़ देती थीं।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
मामला
कोर्ट तक पहुंचा, जहां स्थानीय अदालत ने कंपनी के इस फैसले को
गैरकानूनी करार दिया। कोर्ट का कहना था कि 1 मिनट पहले निकलना “जल्दी छोड़ना” नहीं माना जा सकता। अदालत ने कंपनी को वांग को मुआवजा देने का आदेश दिया, हालांकि मुआवजे की राशि का खुलासा नहीं किया गया। यह मामला कार्यस्थल पर सख्त नियमों और कर्मचारी अधिकारों को लेकर बहस छेड़ रहा है। वांग की जीत ने अन्य कर्मचारियों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।