scriptVaranasi News: ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला, भारी मात्रा में फोर्स तैनात | Patrika News
वाराणसी

Varanasi News: ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला, भारी मात्रा में फोर्स तैनात

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित मां गौरी श्रृंगार मंदिर आज भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान यहां पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे साल में सिर्फ एक बार चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन इस मंदिर को खोला जाता है। वर्ष में सिर्फ एक बार ही भक्त यहां पर दर्शन कर सकते हैं। स

वाराणसीApr 02, 2025 / 01:09 pm

Abhishek Singh

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित मां गौरी श्रृंगार मंदिर आज भक्तों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान यहां पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे साल में सिर्फ एक बार चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन इस मंदिर को खोला जाता है। वर्ष में सिर्फ एक बार ही भक्त यहां पर दर्शन कर सकते हैं। सत्यनारायण मंदिर गेट और विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 बी से सुबह साढ़े आठ बजे से मंदिर में भक्तों की एंट्री कराई गई। ज्ञानवापी केस में बाद दायर करने वाली 4 महिलाओं और वकील विष्णुशंकर के नेतृत्व में ढेर सारे श्रद्धालुओं के साथ मां का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान मंदिर के प्राचीन पत्थरों पर सिंदूर लगाया गया।

ज्ञानवापी विवाद पर बोला वकील पक्ष


वकील विष्णुशंकर ने कहा कि मां से प्रार्थना है कि केस हम ही जीतें। मंत्र पढ़कर मां की विधिवत आराधना की गई। 12 बजे तक भक्तों ने मंदिर में पूजन अर्चन किया।
इसके पहले ज्ञानवापी मुक्ति परिषद के नेतृत्व में श्रद्धालुओं का जत्था गंगा से जल ले कर निकला था। सारे भक्त मस्ती में झूमते गेट और हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
हिंदू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी केस लड़ रहे एडवोकेट विष्णुशंकर जैन ने कहा- हमारी मां से यही कामना है कि ज्ञानवापी में जो अष्ट मंडल का मंदिर था वो भव्य रूप से दोबारा स्थापित हो। बाबा के शिवलिंग पर जो वजू हो रहा था, उसकी ASI जांच हो। वहां पर हमें पूजा का अधिकार मिले। मां श्रृंगार गौरी के मूल स्थान पर पूजा का अधिकार मिले, कोर्ट में विजय हो।
बता दें कि 1992 तक मां श्रृंगार गौरी का नियमित दर्शन-पूजा कर सकते थे। 1991 में अयोध्या बाबरी विध्वंस के बाद सुरक्षा के तहत नियमित दर्शन पर रोक लगा दी गई। साल में एक दिन चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन दर्शन के लिए खोला जाने लगा। 18 अगस्त 2021 को 5 महिलाओं ने वाराणसी कोर्ट में नियमित पूजा को लेकर वाद दायर किया। अभी केस चल रहा है।

Hindi News / Varanasi / Varanasi News: ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला, भारी मात्रा में फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो