scriptVaranasi: 6 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती को बनाया हवस का शिकार, वाराणसी में गैंगरेप की दर्दनाक कहानी  | Varanasi Gangrape Case | Patrika News
वाराणसी

Varanasi: 6 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती को बनाया हवस का शिकार, वाराणसी में गैंगरेप की दर्दनाक कहानी 

Varanasi Crime: वाराणसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 23 लड़के मिलकर एक 19 साल की लड़की का लगातार 6 दिनों तक बलात्कार करते रहें। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

वाराणसीApr 08, 2025 / 08:31 pm

Nishant Kumar

Varanasi

Varanasi

Varanasi Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ग्रेजुएशन की एक छात्रा के साथ हैवानियत की साड़ी हदें पार कर दी गईं। 19 साल की लड़की के साथ 23 लड़के मिलकर लगातार 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बलात्कार करते रहें। उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, खजुरी के 19 साल पकी पीड़िता के मां की तहरीर पर दर्जन मुक़दमे के अनुसार 29 मार्च 2025 (शनिवार) को पीड़िता अपने दोस्त के घर से लौट रही थी। रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। राज पीड़िता को लंका (BHU मेन गेट) स्थित अपने कैफ़े में ले गया और रातभर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
 30 मार्च 2025 (रविवार) को जब पीड़िता राज के यहां से निकली तो राज विश्वकर्मा के जानने वाले समीर और उसका एक दोस्त उसे बाइक ऊपर बैठकर हाईवे पर ले गए। हाईवे पर दोनों ने पीड़िता के साथ बाइक पर ही गलत हरकत की और फिर उसे नदेसर लाकर छोड़ दिया। 
31 मार्च 2025 (सोमवार)  को पड़ता से आयुष अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ मिला। सभी पीड़िता को अनमोल के मलदहिया, सिगरा स्थित कंटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां उन सभी ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया जिससे उसे चक्कर आने लगा, फिर सब उसे कैफे के ही एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। 
01 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को साजिद अपने एक अन्य दोस्त के साथ पीड़िता से मिला और उसे गर्ल्स हॉस्टल ले जाने के नाम पर एक होटल में ले गया। वहां पर पहले से तीन अज्ञात लोग मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने पीड़िता से होटल के एक कस्टमर का मसाज करने के लिए कहा। पीड़िता ने मना किया लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे। वहीं मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे होटल से बाहर कर दिया। 
वहां से निकलने के बाद रास्ते में पीड़िता को इमरान मिला। इमरान ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और एक होटल में ले गया। वहां पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने और मना करने पर उसे होटल के बाहर कर दिया।
इसके बाद उनकी पीड़िता को साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह सभी पीड़िता को औरंगाबाद स्थित एक गोदाम में ले गए। वहां पर एक लड़का पहले से मौजूद था, उसका नाम जैब था। वहां पर जैब ने पीड़िता के साथ गलत काम किया।  
इसके बाद साजिद अपने दोस्त अमन और एक अन्य व्यक्ति के साथ पीड़िता को लेकर एक कमरे पर गया। वहां साजिद के दोनों दोस्तों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद उन लोगों ने पीड़िता को किसी अनजान जगह पर छोड़ दिया। जहां से वह किसी तरह सिगरा स्थित आईपी मॉल के पास पहुंची और वहीं बैठी रही। 
02 अप्रैल 2025 (बुधवार) को पीड़िता को आईपी मॉल के पास में ही राज खान अपने एक दोस्त के साथ मिला। वहां से वह पीड़िता को हुकुलगंज क्षेत्र स्थित घर की छत पर ले गया। वहां उन लोगों ने पीड़िता को चाऊमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसे चक्कर आने लगा। राज खान ने पीड़िता को गलत तरीके से छुआ। उसके मना करने पर उसे नशे की हालत में अस्सी घाट ले जाकर छोड़ दिया। तीन अप्रैल को पीड़िता अपनी दोस्त के घर गई और नशे के कारण वहीं पर सो गई।
02 अप्रैल की शाम को सहेली के घर से निकलने पर पीड़िता को रास्ते में दानिश मिला। वह अपने एक दोस्त के साथ किसी अपने एक अन्य दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां पहले से सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। सभी ने पीड़िता को जबरदस्ती नशा कराकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उन सभी ने नशे की हालत में चौकाघाट के पास छोड़ दिया।
04 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को पीड़िता घर वापस आई और आपबीती सुनाई। इस पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। गैंगरेप के 3 नामजद और 11 आरोपी फरार हैं। 
यह भी पढ़ें

वाराणसी में दरिंदगी की हदें पार, 7 दिनों तक युवती से गैंगरेप, दोस्त ही निकला दगाबाज

 

पीड़िता के पिता ने क्या कहा ? 

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले सात दिनों से घर नहीं लौटी थी, जिस पर उन्होंने 3 अप्रैल को थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बेटी की बरामदगी दिखा दी और उसे चौका घाट से लाकर घर छोड़ दिया। उस वक्त बेटी नशे की हालत में थी और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई।  
पिता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेटी का मेडिकल तक नहीं कराया। 6 अप्रैल को वह दोबारा थाने पहुंचे, लेकिन थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी मीटिंग का बहाना बनाकर थाने से निकल गए। उन्होंने पूरे दिन थाने में इंतजार किया, लेकिन देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। अंततः आधी रात के बाद, जब वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव पड़ा, तब जाकर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया।

गैंगरेप में छात्र से लेकर कारोबारी तक शामिल 

गैंगरेप के इस मामले में शामिल आरोपियों में कारोबारी से लेकर छात्र तक शामिल हैं। मुख्य आरोपी, जो एक स्पा संचालक है, पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 2022 में कैंट थाने में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।
यह भी पढ़ें

वाराणसी में महिला प्लेयर के साथ सात लड़कों ने किया गैंगरेप…रिंग रोड पर दौड़ती रही कार, अंदर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे युवक

अन्य आरोपी विभिन्न दुकानों में काम करते हैं, लेकिन सभी का एक कॉमन कनेक्शन हुक्का बार से है। इनमें से दो आरोपी एक होटल में काम करते थे, जहां युवती पार्ट टाइम काम के सिलसिले में आती-जाती थी। इसी होटल के हुक्का बार में युवती की इनसे जान-पहचान और दोस्ती हुई थी।  

Varanasi: पुलिस ने क्या कहा ? 

पुलिस के अनुसार, युवती को हुक्का बार में बुलाकर अज्ञात लोगों के सामने भेजा जाता था। वहीं, गेस्ट के मसाज के बहाने उस पर देह व्यापार और अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता था। कई बार उसे नशा भी दिया गया, ताकि वह विरोध न कर सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 33 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान हुक्का बार और स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। जांच के तहत करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सोमवार को पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि आज स्पा सेंटर संचालक अनमोल गुप्ता सहित दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किये गए ये आरोपी 

गैंगरेप केस में अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे राज विश्वकर्मा (20 वर्ष), पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा, निवासी सीर करहिया थाना लंका; आयुष धूसिया (19 वर्ष), पुत्र अशर्फी लाल, निवासी नईबस्ती हुकुलगंज लालपुर; साजिद (19 वर्ष), पुत्र गुलाम जफर, निवासी बादशाहबाग लल्लापुरा थाना सिगरा; सुहैल शेख (20 वर्ष), पुत्र मोहम्मद नूर, निवासी हुकुलगंज थाना लालपुर; दानिश अली (20 वर्ष), पुत्र लियाकत अली, निवासी लालपुर पाण्डेयपुर; इमरान अहमद (19 वर्ष), पुत्र महताब अहमद, निवासी बड़ा चकरा लल्लापुरा सिगरा; शब्बीर आलम उर्फ समीर अहमद (21 वर्ष), पुत्र तौफीक अहमद, निवासी बड़ा चकरा; सोहेल खान (20 वर्ष), पुत्र अतीक खान, निवासी इंग्लिशिया लाइन सिगरा; और अनमोल गुप्ता (28 वर्ष), पुत्र शरद गुप्ता, निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर शामिल हैं। 

Hindi News / Varanasi / Varanasi: 6 दिन तक 23 दरिंदों ने युवती को बनाया हवस का शिकार, वाराणसी में गैंगरेप की दर्दनाक कहानी 

ट्रेंडिंग वीडियो