scriptकाश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े | If only the police had listened… a woman jumped with her two sons in front of Mahakal and died, only pieces of flesh were scattered all around | Patrika News
वाराणसी

काश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े

वाराणसी में आज दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घरेलू कलह से आजीज आकर एक महिला ने अपने दो छोटे बेटों को गोद में लेकर ट्रेन के आगे कूद कर जीवन लीला खत्म कर दी।

वाराणसीApr 08, 2025 / 11:31 pm

anoop shukla

वाराणसी में घरेलू कलह से आजीज महिला अपने दो छोटे बच्चों सहित ट्रेन के सामने कूद कर जीवन समाप्त कर ली। ट्रेन निकलने के बाद हर ओर सिर्फ मांस के लोथड़े और खून बिखरा था। घटनास्थल की स्थिति देख कई लोगों को गश आ गया। जहां तक जानकारी मिली है कि महिला का अपने पति से छोटी छोटी बात पर अक्सर विवाद होता रहता था, इसी बीच जेठ-जेठानी ने पीट दिया था। इससे आहत होकर वह महिला थाने पहुंची और अपने आपबीती बताई, लेकिन पुलिस ने घर का मामला समझ हल्के में ले लिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। ट्रैक को साफ कराया गया है। ये घटना जंसा थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

Meerut Murder Case: मुस्कान के गर्भवती होने की खबरों के बीच सौरभ के भाई ने होने वाले बच्चे को गोद लेने के लिए रख दी शर्त

परिवार में झगड़ा होने पर थाने पहुंची महिला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरसोस गांव निवासी विकास सूरत की एक कंपनी में नौकरी करता है। होली की छुट्टी पर घर आया था। परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। मां और भाई-भाभी से अलग रहने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने बंटवारा कर दिया। सोमवार को विकास की पत्नी मीनू का उसके जेठ और जेठानी से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद मीनू अपने बेटों विप्लव और विपिन को लेकर अपने मायके हाथी बाजार भदैया चली गई। मंगलवार को फिर घर पहुंची तो जेठ-जेठानी ने पीट दिया। इसके बाद मीनू अपने दोनों बच्चों को लेकर थाना जंसा पहुंची। पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चक्कर में गंभीरता से न लिया।

पुलिस और पति ने किया अनसुना, बेटों संग ट्रेन के आगे कूद गई महिला

जब पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली तब मीनू ने पति को फोन लगाया लेकिन वह भी व्यस्तता की वजह से अनसुना कार्बडिया। डिप्रेशन में आई मीनू रोते हुए चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। इसी दौरान आ रही महाकाल एक्सप्रेस के सामने दोनों हाथों में बेटों को लेकर ट्रेन के आगे खड़ी हो गई और ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। ACP राजा तालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर सास सुदामा देवी, ससुर लोदी, जेठानी रेशमा और पति विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली।

Hindi News / Varanasi / काश सुन ली होती पुलिस …महाकाल के सामने दो बेटों संग कूदी महिला की कटकर मौत, चारों ओर फैल गए मांस के लोथड़े

ट्रेंडिंग वीडियो