scriptUP Rain: मौसम ने बदली चाल, पूर्वी यूपी के 8 जिलों में बारिश का एलर्ट | UP Rain: Weather has changed, rain alert in 8 districts of eastern UP | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: मौसम ने बदली चाल, पूर्वी यूपी के 8 जिलों में बारिश का एलर्ट

UP Rain forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम में अपनी चाल बदल ली है। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक द्वारा आज यानि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वाराणसीApr 14, 2025 / 08:04 am

Krishna Rai

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों चली तेज़ आंधी और बारिश का सिलसिला अब थमने जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और तेज़ धूप लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी। बीएचयू के मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, आने वाले पांच दिनों में राज्य का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश अभी पूरी तरह थमी नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
15 अप्रैल तक पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इसके बाद 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, लेकिन इसका असर यूपी के मैदानी इलाकों में ज़्यादा नहीं देखा जाएगा।
वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। दिन के समय धूप तेज़ रहेगी और गर्मी का असर लोगों को महसूस होगा।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: मौसम ने बदली चाल, पूर्वी यूपी के 8 जिलों में बारिश का एलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो