फॉरेंसिक टीम ने की घटना की जांच
मृतक के पिता ने तहरीर दी है कि अभियुक्त दिलीप सिंह ने उसे रात में गेहूं ढोने के लिए बुलाया था। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।
मृतक के परिजनों ने क्या कहा ?
मृतक के रिश्तेदार मुनीम ने बताया कि शाम को फोन आया था कि गेहूं ढुलाना है। उसी काम में देवीशंकर भी गया था। वहीं, पीना-खाना भी हुआ था। उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं चला। मुनीम ने बताया कि देवीशंकर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की। मायावती ने लगाया गंभीर आरोप
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि करछना में सामंती तत्वों द्वारा एक दलित की नृशंस हत्या की घटना अति-दुखद और चिंतनीय है। प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक, असामाजिक व सामंती तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करके कानून का राज कायम करे।