scriptPublic Holiday: यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर | public holiday on 26 February schools banks and offices will remain closed | Patrika News
वाराणसी

Public Holiday: यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर

Maha Shivratri 2025 Holiday: 26 फरवरी को उत्तर प्रदेश में सरकार ने अवकाश घोषित किया है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।

वाराणसीFeb 25, 2025 / 03:42 pm

Sanjana Singh

यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित

यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित

Public Holiday on 26 Feb: उत्तर प्रदेश में कल यानी 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस मौके पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। यह ऐलान उत्तर प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के मौके पर किया है।

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 2025 के वार्षिक कैलेंडर में पहले से ही कल का अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल के साथ-साथ कॉलेज भी बंद रहेंगे। अब स्कूल और कॉलेज 27 फरवरी गुरुवार को समय अनुसार खुलेंगे। बैंक की बात करें तो कल सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे। 
यह भी पढ़ें

मार्च में मिलेगी लगातार 4 दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और दफ्तर, जानें वजह

सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा करते हैं। इस दिन सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं, प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी छुट्टी की बात अपने संबंधित कंपनी से कंफर्म कर सकते हैं। 

Hindi News / Varanasi / Public Holiday: यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर

ट्रेंडिंग वीडियो