scriptमहाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में अखाड़ों की पूजा, बाबा विश्वनाथ का दूल्हे जैसा श्रृंगार | On Mahashivratri, worship of Akharas in Kashi Vishwanath, Baba Vishwanath decorated like a groom, | Patrika News
वाराणसी

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में अखाड़ों की पूजा, बाबा विश्वनाथ का दूल्हे जैसा श्रृंगार

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आज अं‌तिम स्नान है। ऐसे में महाकुंभ की पूर्णाहुति से पहले तमाम साधु-संत वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। इसमें जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज आदि शामिल हैं।

वाराणसीFeb 26, 2025 / 12:39 pm

Aman Pandey

Kashi, Mahashivratri, Mahakumbh 2025, UP crime, UP News
Mahashivratri: काशी में आज अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। महाशिवरात्रि पर्व पर सभी काशीवासी भक्तिमय हो गए हैं। मंदिर की मनोहारी साज-सज्जा की गई है। महादेव के भक्तों से पूरा परिसर भरा हुआ है। हाथों में गदा-त्रिशूल, शरीर पर भस्म, फूलों की माला, हाथी-घोड़ों की सवारी और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ 7 शैव अखाड़ों के लगभग 10,000 से अधिक नागा साधु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचे हैं।
नागा साधुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर तक विशेष बैरिकेडिंग की गई है। सबसे पहले जूना अखाड़े के नागा संन्यासी मंदिर पहुंचे। अचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि भी उनके साथ रहे। नागा साधुओं की पेशवाई में गाड़ियां, ढोल-नगाड़े, अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन और करतब देखने को मिले।

महाकुंभ की ‘पूर्णाहुति’ के लिए ‘अभिषेक’ किया

निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा, “महाशिवरात्रि के अवसर पर, सभी पांच अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की ‘पूर्णाहुति’ के लिए ‘अभिषेक’ किया…।”

भक्तों की 3 किमी लंबी कतार

बता दें कि आधी रात से ही करीब 2 लाख भक्त 3km लंबी कतार में लगे हैं। सुबह से अब तक 2.37 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। तड़के 2:15 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। उनका दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन

मंगला आरती के दौरान प्रवेश रोकने पर श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। उनकी पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई। श्रद्धालुओं को समझाकर शांत कराया गया। इसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।

Hindi News / Varanasi / महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में अखाड़ों की पूजा, बाबा विश्वनाथ का दूल्हे जैसा श्रृंगार

ट्रेंडिंग वीडियो