scriptIAS Transfer: वाराणसी के डीएम, कमिश्नर और प्रयागराज के CDO बदले | IAS Transfer: DM, Commissioner of Varanasi and CDO of Prayagraj transferred | Patrika News
वाराणसी

IAS Transfer: वाराणसी के डीएम, कमिश्नर और प्रयागराज के CDO बदले

IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में बदलाव किए गए हैं, जिससे प्रदेश की नौकरशाही में हलचल मच गई है।

वाराणसीApr 22, 2025 / 08:10 am

Krishna Rai

IAS Transfer in UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया सचिव नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को प्रमोट करके वाराणसी का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।
इसी तरह, लखनऊ नगर निगम के आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गौरव कुमार की जगह हर्षिता सिंह को प्रयागराज का नया CDO नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, झांसी, महोबा और अन्य जिलों में भी डीएम स्तर पर तबादले किए गए हैं।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर यह माना जा रहा है कि सरकार ने आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अनुभवी अधिकारियों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया है।

Hindi News / Varanasi / IAS Transfer: वाराणसी के डीएम, कमिश्नर और प्रयागराज के CDO बदले

ट्रेंडिंग वीडियो