scriptUP IAS Transfer: 11 डीएम समेत 33 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए आपके जिले में कौन बना नया जिलाधिकारी | UP IAS Transfer 202511 33 IAS officers including DM transferred, know who became the new District Magistrate in your district | Patrika News
लखनऊ

UP IAS Transfer: 11 डीएम समेत 33 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए आपके जिले में कौन बना नया जिलाधिकारी

33 IAS officers transfer: यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 11 जिलाधिकारी शामिल हैं। आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव बनाया गया है।

लखनऊApr 22, 2025 / 08:44 am

Aman Pandey

UP IAS Transfer 2025, 33 IAS officers transferred ,11 District Magistrates changed ,Azamgarh DM Navneet Singh Chahal, Kushinagar DM Vishal Bharadwaj , UP IAS reshuffle 2025 Yogi Adityanath administration changes ,UP government late night IAS transfer, District Magistrate transfer list UP, Uttar Pradesh IAS news 2025, DM transfer news UP April 2025,ucknow-city-general,UP IAS transfer, IAS officers transferred, District Magistrate transfer UP, Kausal Raj Sharma, Lucknow IAS transfer news, Yogi Adityanath secretary, यूपी आइएएस ट्रांसफर, जिलाधिकारियों का तबादला, यूपी में ट्रांसफर, जिलाधिकारी ट्रांसफर, up ias officers transfer, transfer, up yogi government, up district magistrate transfer, up dm transfer
UP IAS Transfer 2025: वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव बनाया गया है।

प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा बनीं

प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सूडा, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, रविंद्र कुमार सेकेंड जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से डीएम अंबेडकर नगर बनाए गए हैं।
इंद्रजीत सिंह को नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग व निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश रिनुवेवेल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की जिम्‍मेदारी दी गई है। हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज, गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से नगर आयुक्त लखनऊ बनाए गए हैं।

अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाजीपुर बने

अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाजीपुर, मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी,आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गजल भारद्वाज सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, महेंद्र सिंह तंवर डीएम संत कबीरनगर से डीएम कुशीनगर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: आज से प्री-प्राइमरी से 8 तक के विद्यालयों का समय बदला, अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं

सत्येंद्र कुमार वाराणसी के नए डीएम

आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम संत कबीरनगर, अब तक वाराणसी के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।
नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
लक्कु वेंकटेश्वरलूप्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, अध्यक्ष, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक उप्र, प्रशासन एवं प्रबंधक अकादमी व दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान. निदेशक, अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, निदेशक छत्रपति साहू जी महाराजप्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, महानिदेशक उप्र, प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी व दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान. निदेशक, अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज
अमित गुप्ताप्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशनप्रमुख सचिव परिवहन विभाग, अध्यक्ष उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार
कौशल राज शर्मामंडलायुक्त वाराणसीसचिव, मुख्यमंत्री
एस राजलिंगमजिलाधिकारी, वाराणसीमंडलायुक्त, वाराणसी
सत्येन्द्र कुमारविशेष सचिव, मुख्यमंत्रीजिलाधिकारी, वाराणसी
प्रेरणा शर्माजिलाधिकारी, हापुड़निदेशक, सूडा
अभिषेक पाण्डेयउपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरणजिलाधिकारी, हापुड़
संजय कुमार मीणामुख्य विकास अधिकारी गोरखपुरउपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण
शाश्वत त्रिपुरारीसंयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर
रवीन्द्र कुमार-द्वितीयजिलाधिकारी, बरेलीजिलाधिकारी, आजमगढ़
नवनीत सिंह चहलजिलाधिकारी, आजमगढ़विशेष सचिव, मुख्यमंत्री
अविनाश सिंहजिलाधिकारी, अंबेडकर नगरजिलाधिकारी, बरेली
अनुपम शुक्लाविशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, निदेशक यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक उप्र रेनुवबिल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेडजिलाधिकारी, अंबेडकर नगर
इंद्रजीत सिंहनगर आयुक्त, लखनऊविशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, निदेशक यूपीनेडा व प्रबंध निदेशक रेनुवबिल एवं ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
गौरव कुमारमुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराजनगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ
हर्षिका सिंहसंयुक्त मैजिस्ट्रेट, चंदोलीमुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज
आर्यका अखौरीजिलाधिकारी, गाजीपुर विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
अविनाश कुमारजिलाधिकारी, झांसीजिलाधिकारी, गाजीपुर
मृदुल चौधरीजिलाधिकारी, महोबाजिलाधिकारी, झांसी
गजल भारद्वाजसचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्डजिलाधिकारी, महोबा
महेन्द्र सिंह तंवरजिलाधिकारी, संत कबीरनगरजिलाधिकारी, कुशीनगर
विशाल भारद्वाजजिलाधिकारी, कुशीनगरविशेष सचिव, मुख्यमंत्री
आलोक कुमारविशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभागजिलाधिकारी, संत कबीरनगर
डॉ. उज्जवल कुमारविशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्डप्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन
पुलकित खरेविशेष सचिव, नियोजन विभागमिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन
शिशिरविशेष सचिव, संस्कृति विभाग एवं निदेशक, सूचना तथा संस्कृतिविशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
विशाल सिंहजिलाधिकारी, भदोहीविशेष सचिव, संस्कृति विभाग एवं निदेशक, सूचना तथा संस्कृति
शैलेश कुमारउपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, मुरादाबादजिलाधिकारी, भदोही
अनुभव सिंहमुख्य विकास अधिकारी, श्रावस्तीउपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, मुरादाबाद
शाहिद अहमदसंयुक्त मजिस्ट्रेट बस्तीमुख्य विकास अधिकारी, श्रावस्ती
जगदीशप्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाइ कार्पोरेशनसचिव, गृह विभाग
अभयसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोगसदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद
डॉ. वेदपति मिश्रासचिव, राजस्व विभागसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग

Hindi News / Lucknow / UP IAS Transfer: 11 डीएम समेत 33 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए आपके जिले में कौन बना नया जिलाधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो