scriptUP Weather: यूपी में कड़कड़ाती धूप से परेशान हुए लोग, तापमान 40 डिग्री के पार, लू जैसे हालात | UP weather Lucknow Kanpur Prayagraj Weather Update for March see imd latest update | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Weather: यूपी में कड़कड़ाती धूप से परेशान हुए लोग, तापमान 40 डिग्री के पार, लू जैसे हालात

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, और अब भीषण गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। चुभती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को पसीने से तर कर दिया है।

प्रयागराजMar 31, 2025 / 02:25 pm

Krishna Rai

weather up today
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, और अब भीषण गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। चुभती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को पसीने से तर कर दिया है। सिर्फ दिन ही नहीं, अब रातें भी गर्म होने लगी हैं, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही। मार्च के महीने में ही अप्रैल-मई जैसी गर्मी पड़ रही है, और कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इन इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

40  डिग्री के पार हुआ तापमान

बढ़ती तपिश के कारण दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। इस बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहले से ही कूलर, पंखे और एसी की सफाई करवा रहे हैं, ताकि गर्मी के दिनों में किसी तरह की परेशानी न हो।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम आने वाले दिनों में भी साफ बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आसमान साफ और शुष्क बना रहेगा। धूप खिली रहेगी और गर्मी के तेवर देखने को मिलेंगे। जिस प्रकार मार्च में अप्रैल जैसी गर्मी देखने को मिली है उसके अनुसार, यह कहना गलत नहीं होगा की अप्रैल की गर्मी से यूपी के लोगों का हाल बेहाल होने वाला है।

Hindi News / UP News / UP Weather: यूपी में कड़कड़ाती धूप से परेशान हुए लोग, तापमान 40 डिग्री के पार, लू जैसे हालात

ट्रेंडिंग वीडियो