scriptवर्दीवाली कौशल्या की बहादुरी, तालाब के दलदल में फंसी संगीता को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो | Bravery of uniformed Kaushalya, rescued Sangeeta from the jaws of death after she was trapped in the swamp of the pond, watch the video | Patrika News
यूपी न्यूज

वर्दीवाली कौशल्या की बहादुरी, तालाब के दलदल में फंसी संगीता को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

UP Police: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति से झगड़े के बाद महिला तालाब में कूदी और दलदल में फंस गई। महिला पुलिसकर्मी ने साहस दिखाते हुए तालाब में कूदकर उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

आगराApr 02, 2025 / 11:51 am

Aman Pandey

up police, agra police, crime news, up news
सदर के बुंदू कटरा में मंगलवार को दंपति में झगड़ा हो गया। पत्नी जान देने के लिए 509 आर्मी बेस वर्कशाॅप के पीछे बने तालाब में जा कूदी। दलदल में फंस गई। बेहोश हो गई। महिला को डूबते देख राहगीर रुक गए।
112 पर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कौशल्या ने साहस दिखाते हुए तालाब में छलांग लगा दी। एक अन्य व्यक्ति भी रस्सी के सहारे महिला तक पहुंचा। बमुश्किल महिला को बाहर निकाला गया।

पुलिसकर्मी के साहस की तारीफ कर रहे लोग

महिला की सांसे चल रही थीं। महिला पुलिसकर्मी ने गाड़ी से ले जाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक दलदल में फंसी महिला का नाम संगीता पत्नी राजन निवासी बुंदू कटरा है। आपसी कलह की वजह से वह तालाब में कूदी थी। पुलिसकर्मी के साहस की लोग तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / UP News / वर्दीवाली कौशल्या की बहादुरी, तालाब के दलदल में फंसी संगीता को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो