प्रधानाध्यापक ने छात्रों के सामने कही ये बात
बताया जा रहा है कि आदित्य अपनी मां रिंकू के साथ स्कूल में अपने दोस्तों के बीच भोजपुरी गीत गा रहा था। रिंकू उसी विद्यालय में रसोईया के रूप में कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापक ने इस घटना को अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत उसे स्कूल से निकाल दिया। आरोप है कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाध्यापक ने छात्रों के सामने कहा, “मुख्यमंत्री भी चाहें तो तुम्हें स्कूल में घुसने नहीं दिया जाएगा।” आदित्य को स्कूल में वापस प्रवेश नहीं मिला
घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक आदित्य को स्कूल में वापस प्रवेश नहीं मिला है। उसकी मां ने प्रधानाध्यापक से माफी भी मांगी, लेकिन उनकी अपील को नजरअंदाज कर दिया गया। मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब इसे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है।