scriptखुशखबरी: कानपुर-लखनऊ के बीच मेमू, एलटीटी-लखनऊ, शताब्दी सहित कई अन्य गाड़ियां फिर पटरी पर लौटी | Good news: Memu, LTT-Lucknow, Shatabdi and many other trains back on track | Patrika News
उन्नाव

खुशखबरी: कानपुर-लखनऊ के बीच मेमू, एलटीटी-लखनऊ, शताब्दी सहित कई अन्य गाड़ियां फिर पटरी पर लौटी

Good news, Memu, LTT-Lucknow, Shatabdi and many other trains back on track उत्तर रेलवे के कानपुर और उन्नाव के बीच स्थित गंगा रेलवे ब्रिज के मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसको देखते हुए मेगा ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान कई ट्रेनों को रूट में परिवर्तन या फिर कैंसिल कर दिया गया था।‌ उत्तर रेलवे 7 ट्रेनों को फिर से पटरी पर लेकर आई है।

उन्नावApr 01, 2025 / 10:27 pm

Narendra Awasthi

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी
Good news, Memu, LTT-Lucknow, Shatabdi and many other trains back on track कानपुर और कानपुर पुल बायां किनारा के बीच स्थित गंगा पुल में हो रहे मरम्मत को लेकर उत्तर रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया था। इस दौरान लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली कई गाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर उनके रूट में परिवर्तन किया गया था। अब इनमें से कई गाड़ियों को दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है। जिसमें आगरा लखनऊ इंटरसिटी, लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, एलटीटी लखनऊ एसी सुपरफास्ट, लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट, लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस और लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेन शामिल है। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें

ग्वालियर बरौनी मेल का टाइम टेबल 20वीं सदी का: 14 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगते हैं एक घंटा 21 मिनट

उत्तर प्रदेश के कानपुर और उन्नाव के बीच स्थित गंगा रेलवे ब्रिज का मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसको देखते हुए कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया या फिर उनके रुट में परिवर्तन किया गया था। अब इनमें से इन ट्रेनों को एक बार फिर पटरी पर लाया गया है। जिनमें ट्रेन नंबर 12189 लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट इंटरसिटी को एक बार फिर से पटरी पर लाया गया है। यह गाड़ी कल 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अपने रूट पर चलाई जाएगी। इसी प्रकार 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी सुपरफास्ट को 2 अप्रैल से शुरू की जा रही है। यह अपने पुराने रुट पर चलेगी। इसी प्रकार लखनऊ न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 12003 को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अपने वास्तविक रुट पर चलेगी।
नॉर्दर्न रेलवे की सूचना

एलटीटी लखनऊ एसी सुपरफास्ट भी पटरी पर

एलटीटी लखनऊ एसी सुपरफास्ट 22121 को भी पटरी पर लाया गया है। यह गाड़ी 5, 12, 19, 26 अप्रैल को लखनऊ तक आएगी। 22122 लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट अब लखनऊ से खुलेगी। यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 अप्रैल को लखनऊ से चलेगी। इसी प्रकार 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई को भी शुरू किया जा रहा है। लखनऊ जंक्शन से यह गाड़ी 8, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल को लखनऊ से खुलेगी।

मेमू ट्रेन भी शुरू की गई

लखनऊ कानपुर के बीच चलने वाली मेमू 64211 को एक बार फिर पटरी पर लाया जा रहा है। अब यह गाड़ी दो अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच लखनऊ से कानपुर के लिए आएगी।

Hindi News / Unnao / खुशखबरी: कानपुर-लखनऊ के बीच मेमू, एलटीटी-लखनऊ, शताब्दी सहित कई अन्य गाड़ियां फिर पटरी पर लौटी

ट्रेंडिंग वीडियो