scriptहोली के दिन मौत: एआईएमआईएम नेता की एंट्री, एक पक्ष से नौ, दूसरे से 115 पर मुकदमा दर्ज | Death on Holi day: Four people from one side named, 150 from other side FIR | Patrika News
उन्नाव

होली के दिन मौत: एआईएमआईएम नेता की एंट्री, एक पक्ष से नौ, दूसरे से 115 पर मुकदमा दर्ज

Death on Holi day, Four people from one side named, 150 from other side, FIR उन्नाव में होली के दिन शरीफ की मौत मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही मौत के बाद चौराहे पर जाम लगाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। इधर एआईएमआईएम नेता मृतक परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे।

उन्नावMar 17, 2025 / 08:27 am

Narendra Awasthi

मृतक के घर पर लगी भीड़
Death on Holi day, Four people from one side named, 150 from other side FIR उन्नाव में होली के दिन रंग से बचने के लिए भाग रहे शरीफ पुत्र अयूब की गिरकर मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रूकने से मौत की जानकारी दी गई थी। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए थे। होली के दिन हुई घटना के बाद करीब एक सैकड़ा वर्ग विशेष के लोग आईबीपी चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इधर एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव मृतक परिजनों से मिलने के लिए आएं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शरीफ की मौत मामले में चार नामजद सहित 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। जबकि आईबीपी चौराहा जाम करने को लेकर 15 नामजद सहित एक सैकड़ा अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें

इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, नगर में बीजेपी अध्यक्ष इन्हें बनाया गया, जानें नाम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन शरीफ की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शरीफ की मौत के मामले में किशन सविता पुत्र लल्लन, मुन्नू पुत्र रामसेवक, अमरपाल पुत्र बिंदा लाल, संजय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 4-5 अज्ञात युवक भी शामिल है। मिनहाज की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें किशन सविता और मुन्नू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जाम लगाने वालों के खिलाफ भी तर्ज मुकदमा

शरीफ की मौत के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने शहर के मुख्य चौराहा आईबीपी पर जाम लगा दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रही। इस मामले में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें 15 नामजद और एक सैकड़ा अज्ञात हैं। जिनमें मिनहाज पुत्र शमशाद, अशफाक, आरिफ निवासी गाना कासिम नगर शमीम पुत्र सलीम निवासी तालिब सराय, सादाब, मोनू करिया, रिजवान, सानू आदि शामिल है।

एआईएमआईएम नेता पहुंचे मिलने

एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव सलमान मलिक मृतक शरीफ के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

Hindi News / Unnao / होली के दिन मौत: एआईएमआईएम नेता की एंट्री, एक पक्ष से नौ, दूसरे से 115 पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो