उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुरवा क्षेत्र से विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक अनिल सिंह ने जिलाधिकारी के सामने बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जवाब दे ही है, दरवाजे दरवाजे हमें जाना है, हमें जनता के बीच रहना है। यहां कोई पक्ष और विपक्ष नहीं है। हम दोनों सरकार के पूरक हैं।
हर काम के लिए अवैध वसूली
अनिल सिंह ने कहा कि बिजली कनेक्शन और खंबे लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करता है। कनेक्शन देने के नाम पर भी मोटी रकम वसूली जाती है। जो पैसा नहीं देता है। उसका काम रोक दिया जाता है। जिसके कारण आप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिजली चोरी का फर्जी दबाव बनाते हैं
अधिकारियों-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक अनिल सिंह ने अपने लहजे में कहा कि उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का फर्जी दबाव बनाकर दही चौकी पावर हाउस बुलाते हैं। जो नहीं जाता है उसका दही निकाल लिया जाता है। उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए नए-नएखंडे अपने जाते हैं। जो पैसा नहीं देता है। उसका कनेक्शन काट दिया जाता है
फर्जी बिल बनाकर उपभोक्ताओं से वसूली होती है
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, बीजेपी के विधायक अरुण पाठक, आशुतोष शुक्ला, बाबा लाल दिवाकर, बृजेश रावत ने भी बिजली विभाग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं। भ्रष्टाचार में सुधार नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर मामले को उठाएंगे। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।