उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कासिम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जब कन्नौज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार रवि पुत्र मोतीलाल पंडित (प्रजापति) निवासी राजाजीपुरम लखनऊ अपने घर आ रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जाहिदपुर के पास प्रमोद कुमार रवि की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत टीम ने सभी को औरास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया। अन्य घायलों में कपिल रहिजा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, रूबी 45 निवासी उत्तम नगर दिल्ली घायल हो गई। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष? थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार कन्नौज के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक है। जो अपने घर लखनऊ आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें मृत्यु घोषित किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया है। घटना हरदोई जिले की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।