ग्रामीणों ने बताया कि नल कनेक्शन तो है, लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इस पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। चर्चा के दौरान लोगों ने बताया कि राशन दुकान उनके टोला से 6 किलोमीटर दूर मेन रोड के उस पार में स्थित है। जहां से उन्हें एक बार राशन प्राप्त करने में कम से कम तीन दिन का समय लगता है। कोटेदार एक दिन कार्ड जमा करा लेता है फिर नंबर आने पर राशन देता है। इस तरह से उनका लगातार तीन दिन राशन लेने में व्यतीत होता है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे उनके काम व मजदूरी का भारी नुकसान होता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उनके मोहल्ले में ही एक दुकान या उसी दुकान की शाखा खुल जाएगी तो उनका समय बचेगा और सुविधा भी होगी। मुख्यमंत्री गौसंवर्धन योजना अंतर्गत एक गौशाला, मुर्गी पालन एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए तथा आगामी समय में एक विभागीय शिविर करने के निर्देश दिए। जिसमें उन्हें भी शामिल करने को कहा जाए। इस अवसर पर पंचायत सचिव ओमप्रकाश तिवारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।