तीन नमूने पाए गए अमानक
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक जिले में नमूना संग्रहण के 70 के लक्ष्य के विरुद्ध 121 , सर्विलांस नमूना के 280 के विरुद्ध 289, निरीक्षण 120 के विरुद्ध 181 तथा चलित खाद्य प्रयोगशाला ने 89 नमूने संग्रहित किए जिनमें से 86 मानक पाए गए तथा 3 नमूने अमानक पाए गए। वहीं उन्होंने बताया कि 35 नमूने जांच के लिए लंबित है। अपर कलेक्टर न्यायालय में दर्ज किए गए प्रकरणों में से 3 का निराकरण कर 12 हजार रूपए की अर्थदंड वसूली की गई है तथा 3 प्रकरण अनिर्णयित है। जिले में 265 अनुज्ञप्तियां तथा 664 पंजीयन जारी किए गए है जिनसे 13 लाख 90 हजार 600 रूपए की राजस्व प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि असुरक्षित खाद्य एवं बिना लाइसेंस के व्यापपार संबंधी प्रकरणों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता है जिनमें आजीवन कारावास का प्रावधान है।