scriptमुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने दी चेतावनी : दमोह घटना के दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन | Patrika News
उमरिया

मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने दी चेतावनी : दमोह घटना के दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उमरियाApr 05, 2025 / 04:34 pm

Ayazuddin Siddiqui

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विगत दिनों दमोह में नगरपालिका अधिकारी के साथ हुए दुव्र्यवहार की घटना सामने आते ही प्रदेश के निकायों में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ द्वारा किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि 29 मार्च को दमोह के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा के निज निवास में जाकर स्थानीय ठेकेदार विवेक अग्रवाल ने उनके मुंह में काली स्याही लगाने का दुष्कृत्य किया। इससे विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिष्ठा खराब हुई है। जिला प्रशासन दमोह द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अधिकारी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। अपराधियों पर कार्रवाई न होने से प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों से दुव्र्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
मुख्य नगर पालिका संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में दमोह की घटना के अपराधियों के विरूद्ध ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने तथा शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने जिला प्रशासन एवं दमोह पुलिस को निर्देश देने शासन से मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दमोह के जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस दौरान उमरिया नगर पालिका सहित जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / मुख्य नगरपालिका अधिकारी संघ ने दी चेतावनी : दमोह घटना के दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो