मुख्य नगर पालिका संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में दमोह की घटना के अपराधियों के विरूद्ध ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक पर हमला करने तथा शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने जिला प्रशासन एवं दमोह पुलिस को निर्देश देने शासन से मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि दमोह के जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी काम बंद आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस दौरान उमरिया नगर पालिका सहित जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।