घुनघुटी से पनवारी आमगार और औढैऱा के बीच बनी सडक़ भी देखते ही देखते उखड़ गई है। जर्जर सडक़ को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हल्की सी बारिश में ही गड्ढे तालाब नुमा हो जाते हैं, जिससे राहगीरों को आवागवन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रोड के निर्माण के लिए कई बार मांग व विरोध प्रदर्शन भी किए गए जिसमें मानपुर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बार-बार लोगों की मांग पर गड्ढों में सिर्फ मिट्टी भर दी जाती है जो दो-चार दिन के बाद फिर अपने पुराने स्वरूप में आ जाती है। शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के बाद अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।