scriptटुकड़ों में बटी 1 किलोमीटर की सड़क, जगह-जगह हो गए गड्ढे | 1 kilometer of road divided into pieces, potholes formed everywhere | Patrika News
उमरिया

टुकड़ों में बटी 1 किलोमीटर की सड़क, जगह-जगह हो गए गड्ढे

घुनघुटी स्टेशन से बस स्टैंड तक सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही दिक्कत

उमरियाApr 06, 2025 / 04:07 pm

Ayazuddin Siddiqui

घुनघुटी स्टेशन से बस स्टैंड तक सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही दिक्कत

घुनघुटी स्टेशन से बस स्टैंड तक सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही दिक्कत

घुनघुटी रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक मार्ग जर्जर होने की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं घुनघुटी से और पनबारी औढ़ेरा प्रधानमंत्री सडक़ की पूरी तरह से उखड़ गई है। घुनघुटी बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक 1 किलोमीटर की सडक़ टुकड़े-टुकड़े में बंट गई जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। यहां से आने जाने वाले स्कूली छात्र व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

घुनघुटी से पनवारी आमगार और औढैऱा के बीच बनी सडक़ भी देखते ही देखते उखड़ गई है। जर्जर सडक़ को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हल्की सी बारिश में ही गड्ढे तालाब नुमा हो जाते हैं, जिससे राहगीरों को आवागवन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रोड के निर्माण के लिए कई बार मांग व विरोध प्रदर्शन भी किए गए जिसमें मानपुर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बार-बार लोगों की मांग पर गड्ढों में सिर्फ मिट्टी भर दी जाती है जो दो-चार दिन के बाद फिर अपने पुराने स्वरूप में आ जाती है। शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के बाद अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।

Hindi News / Umaria / टुकड़ों में बटी 1 किलोमीटर की सड़क, जगह-जगह हो गए गड्ढे

ट्रेंडिंग वीडियो