कुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु व पर्यटकों के आने का अनुमान था लेकिन आखिरी दिन तक करीब 65 करोड़ लोगों के पहुंचने का दावा किया गया। वहां अनुमान से ज्यादा लोगों के पहुंचने के बाद उज्जैन सिंहस्थ-28 में भी पूर्व अनुमान 14 करोड़ की जगह अब 30 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।
इसलिए अब सिंहस्थ की तैयारियों को और विस्तार दिया जा रहा है। जल्द ही प्रयागराज कुंभ मेला अधिकारी व टीम उज्जैन पहुंचेगी। दल यहां तीन दिन रुक सकता है। इस दौरान वह स्थानीय अधिकारियों को कुंभ का अनुभव बताएंगे। उज्जैन के अधिकारी भी सिंहस्थ-28 को लेकर की जा रही तैयारियों का प्रजेंटेशन देंगे। प्रयागराज का दल यहां की भौगोलिग स्थिति जानने के लिए संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
ये भी पढ़ें:
एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’ 7 को आना टला, अभी तारीख तय नहीं
प्रयागराज कुंभ के दल का 7 से 9 अप्रेल तक उज्जैन भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था। दल का फिलहाल 7 अप्रेल को आन टल गया है। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया, कुंभ के दौरान वे व्यवस्थाओं का अवलोकन करने प्रयागराज गए थे। उस दौरान कुंभ मेला अधिकारी को कुंभ का आयोजन पूर्ण होने के बाद उज्जैन आने का निमंत्रण दिया था। सिंह ने बताया, दल के आने की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।
प्रयागराज कुंभ मेला अधिकारी और अन्य अधिकारियों का दल उज्जैन आएगा। दल से उनके अनुभव जाने जाएंगे और सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया जाएगा। दल के अनुभवों का सिंहसथ के सफल आयोजन में लाभ मिलेगा। – संजय गुप्ता, संभागायुक्त