scriptनदी में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत, परिवार के इकलौते बेटे थे, परिवार में मचा कोहराम | Two innocent friends died due to drowning in river in Salumber | Patrika News
उदयपुर

नदी में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत, परिवार के इकलौते बेटे थे, परिवार में मचा कोहराम

सराड़ा थाना क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतों की भागल के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गोमती नदी पर नहाने गए दो मासूम दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।

उदयपुरMar 22, 2025 / 04:10 pm

Kamlesh Sharma

two frinds died
सलूम्बर। सराड़ा थाना क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतों की भागल के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गोमती नदी पर नहाने गए दो मासूम दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार गांव के भरत (12) पुत्र मोहनलाल पटेल व भावेश (13) पुत्र कालुलाल पटेल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ विद्यालय की छुट्टी होने के बाद गोमती नदी में नहाने के लिए गए। जहां गहरे पानी में जाने से डूब गए। इस पर अन्य दोस्तों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर गांव के सैकड़ों लोग गोमती नदी पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक

सूचना पर सराड़ा थाना अधिकारी हेमंत कुमार, एएसआई हेमराज, हिम्मत सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कर्मवीर कांस्टेबल महेंद्र पाल, कालूराम मय जाप्ता भी पहुंचे। जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार भरत सेमारी के निजी स्कूल में तो भावेश राप्रावि हिमावतों की भागल में अध्ययनरत था। भावेश मूलत: श्यामपुरा का निवासी है, जो हिमावतों की भागल में मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों मृतक बच्चे अपने-अपने घरों में इकलौते थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Udaipur / नदी में डूबने से दो मासूम दोस्तों की मौत, परिवार के इकलौते बेटे थे, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो