scriptकुत्तों के साथ बेरहमी: बाइक से बांधकर घसीटा, सिर पर मारा डंडा, महिला ने फटकारा तो जोड़ने लगा हाथ, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL | 2 Case Of Cruelty With Dogs In Udaipur Dog Tied To Bike And Dragged Hit With Stick VIDEO VIRAL On Social Media | Patrika News
उदयपुर

कुत्तों के साथ बेरहमी: बाइक से बांधकर घसीटा, सिर पर मारा डंडा, महिला ने फटकारा तो जोड़ने लगा हाथ, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

Social Media Viral Video: एक व्यक्ति बाइक के पीछे चेन से कुत्ते को बांधकर घसीटता नजर आया। जागरूक लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे बुरी तरह से लताड़ा। जागरूक महिला ने उसे रोका और फटकारा तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया।

उदयपुरMar 21, 2025 / 11:33 am

Akshita Deora

स्ट्रीट डॉग को बाइक के पीछे बांधकर घसीटता व्यक्ति, जिसे जागरूक महिला ने रोककर फटकारा।

Case Of Cruelty To Animals: उदयपुर शहर में दो थाना क्षेत्रों में पशु क्रूरता की दो घटनाओं के वीडियो सामने आए। एक गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के बलीचा का तो दूसरा हिरणमगरी थाना क्षेत्र के गायरियावास का है। एक घटना में आदमी स्ट्रीट डॉग को बाइक के पीछे बांधकर घसीटता नजर आया तो दूसरी घटना में कुछ लड़के शांत बैठे डॉग को लठ से पीटते दिखे। दोनों ही मामलों में एनिमल एड सोसायटी ने केस दर्ज कराएं हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें

गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के बलीचा में गुरुवार को एक व्यक्ति बाइक के पीछे चेन से कुत्ते को बांधकर घसीटता नजर आया। जागरूक लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे बुरी तरह से लताड़ा। जागरूक महिला ने उसे रोका और फटकारा तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। इसका भी वीडियो सामने आया, जिसमें बाइक के पीछे बंधा डॉग बुरी तरह से घायल नजर आया। उसके शरीर से खून बह रहा है। इसकी शिकायत एनिमल एड की ओर से गोवर्धन विलास थाने में दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग, नेता राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र से थे प्रत्याशी

यह है दूसरा मामला

हिरणमगरी थाना क्षेत्र के गारियावास इलाके में पशु क्रूरता का दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। एक लड़के ने शांत बैठे स्ट्रीट डॉग के सिर पर बेरहमी से डंडा मारा। इसके बाद डॉग तड़पता रहा। आरोपी लड़का और उसके साथी भाग गए। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का कुत्ते के सिर पर पूरी ताकत से डंडा मारते हुए दिख रहा है। लड़के यहीं के रहने वाले हैं,, जो कॉलोनी में ही साइकिल चला रहा थे। इनमें से एक डंडा लाया और शांत बैठे कुत्ते के सिर पर दो वार कर दिए। एनिमल एड के राजकिशोर ने थाने में रिपोर्ट दी।

Hindi News / Udaipur / कुत्तों के साथ बेरहमी: बाइक से बांधकर घसीटा, सिर पर मारा डंडा, महिला ने फटकारा तो जोड़ने लगा हाथ, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

ट्रेंडिंग वीडियो