scriptFREE: इन महिला अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, परीक्षा की निशुल्क तैयारी के साथ भोजन और आवास की भी मिलेगी सुविधा | TDS Big Good News For Female Candidates Free Exam Preparation With Food And Accommodation Will Provide In Jaipur | Patrika News
उदयपुर

FREE: इन महिला अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, परीक्षा की निशुल्क तैयारी के साथ भोजन और आवास की भी मिलेगी सुविधा

Gift From TAD Department: चयनित छात्राओं को बहुउद्देश्यीय जनजाति बालिका छात्रावास, जयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

उदयपुरMar 21, 2025 / 09:04 am

Akshita Deora

Good News For ST Girl Students Prepare For RAS Main Exam: आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 उत्तीर्ण एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबर है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रही अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
टीएडी आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि यह सुविधा उन छात्राओं के लिए है जो जयपुर में रहकर कोचिंग व तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से किराए पर कमरा लेने में असमर्थ है। चयनित छात्राओं को बहुउद्देश्यीय जनजाति बालिका छात्रावास, जयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
यह भी पढ़ें

Success Story: कौन है IAS अफसर Neha Byadwal जिन्होंने 3 साल तक नहीं चलाया मोबाइल और 24 साल की उम्र में ही क्रैक कर दी UPSC

आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें

अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हो। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हो। अभ्यर्थी एवं उसके माता-पिता की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो। यदि माता-पिता में से कोई राजस्था+न सरकार में कार्यरत है तो उनका वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल 11 से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को जयपुर में रहकर आरएएस मेन्स की कोचिंग/तैयारी करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Udaipur / FREE: इन महिला अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, परीक्षा की निशुल्क तैयारी के साथ भोजन और आवास की भी मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो