टीएडी आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि यह सुविधा उन छात्राओं के लिए है जो जयपुर में रहकर कोचिंग व तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से किराए पर कमरा लेने में असमर्थ है। चयनित छात्राओं को बहुउद्देश्यीय जनजाति बालिका छात्रावास, जयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें
अभ्यर्थी राजस्थान की मूल निवासी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हो।
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हो। अभ्यर्थी एवं उसके माता-पिता की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो। यदि माता-पिता में से कोई राजस्था+न सरकार में कार्यरत है तो उनका वेतन पे-मैट्रिक्स लेवल 11 से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को जयपुर में रहकर आरएएस मेन्स की कोचिंग/तैयारी करना अनिवार्य होगा।