scriptटूटा पिछले 2 सालों का रेकॉर्ड, इस साल पड़ेगी भयंकर गर्मी! जानें April Weather Prediction | April Heat Record Broken In Rajasthan Meteorological Department Issues ALERT | Patrika News
उदयपुर

टूटा पिछले 2 सालों का रेकॉर्ड, इस साल पड़ेगी भयंकर गर्मी! जानें April Weather Prediction

Record Broken Summer In April 2025: इस बार अप्रेल की गर्मी ने पहले सप्ताह में ही दो साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि अभी अप्रेल के 24 दिन बाकी है।

उदयपुरApr 07, 2025 / 01:42 pm

Akshita Deora

Weather News: इस साल गर्मी का असर ज्यादा रहने का अनुमान सटीक बैठता नजर आ रहा है। अप्रेल की शुरुआत से ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार अप्रेल की गर्मी ने पहले सप्ताह में ही दो साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि अभी अप्रेल के 24 दिन बाकी है। ऐसे में और भी सालों का रेकॉर्ड टूटने का अनुमान है।
उदयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़कर 40.9 डिग्री पहुंच गया। यह पिछले तीन सालों के अप्रेल का सर्वाधिक तापमान है। इससे पहले 2022 के 28 अप्रेल को तापमान 42.1 डिग्री तक गया था। पिछले दो दिनों से धीरे-धीरे बढ़ रहे तापमान में रविवार को अचानक दो डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में शनिवार की तुलना में ही रविवार को आमजन गर्मी से आहत होते नजर आए। दोपहर 12 बजे से पहले ही गर्मी इतनी तेज थी कि सड़कों, बाजारों में आमतौर पर रहने वाली लोगों की मौजूदगी भी कम दिखने लगी। दोपहर 12 से 4 बजे तक तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ी नजर आई।
यह भी पढ़ें

Holiday News: एक साथ 10-11-12-13-14 अप्रेल की रहेगी छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

बचने के कई जतन

धूप में रहने को मजबूर दिहाड़ी व्यापारी चुभनभरी तीखी धूप से बचने के जतन करते नजर आए। किसी ने छाते ताने तो किसी ने गमछे से ही सिर ढका। महिलाएं और युवतियां भी नकाब बांधे ही चलती दिखी। गर्मी से राहत पाने को लेकर लोग जलजीरा, जूस आदि से कंठ तर करते नजर आए।
ऐसे उछला तापमान: रविवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री और न्यूनतम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले ही शनिवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 19.1 डिग्री था। लिहाजा दिन के पारे में 1.9 डिग्री और रात के पारे में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दिन के साथ ही रात का पारा भी अब तक के उच्च स्तर पर है।

औसत से बहुत आगे निकला पारा

रविवार को दर्ज किया अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री औसत से 3.9 डिग्री ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री भी औसत से 2 डिग्री ज्यादा देखा गया। फिलहाल मौसम विभाग ने उदयपुर जिले के लिए हिटवेव की आशंका नहीं जताई है, लेकिन कुछ दिनों तक तापमान इसी स्थिति में रहा तो लू के थपेड़े शुरू होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

पिछले सालों में अप्रेल का तापमान

वर्ष – अधिकतम तापमान

2024 – 39.5

2023 – 38.6

2022 – 42.1

2021 – 40.0

2020 – 40.3

2019 – 41.6
2018 – 42.4

2017 – 43.6

2016 – 41.4

2015 – 42.0

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बारिश के बाद अब आया “हीट वेव” का “येलो अलर्ट”, इन 5 जिलों के लिए जारी हुआ IMD YELLOW ALERT

सुबह से दोपहर में भारी अंतर

सुबह 6 बजे 22 डिग्री

सुबह 9 बजे 34 डिग्री

दोपहर 12 बजे 39 डिग्री
दोपहर 3 बजे 40.9 डिग्री

Hindi News / Udaipur / टूटा पिछले 2 सालों का रेकॉर्ड, इस साल पड़ेगी भयंकर गर्मी! जानें April Weather Prediction

ट्रेंडिंग वीडियो