scriptगृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर, आज आ रहे हैं राजस्थान, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां | Big news about Home Minister Amit Shah, coming to Rajasthan today, security agencies on alert mode | Patrika News
उदयपुर

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर, आज आ रहे हैं राजस्थान, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं।

उदयपुरApr 16, 2025 / 10:25 am

Manish Chaturvedi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उदयपुर पहुंचेंगे। वे शाम 5:40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से डबोक पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से नीमच जाएंगे। कल गृह मंत्री शाह का माउंट आबू आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आज शाम को उदयपुर से जाने के बाद नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। दोनों नेता नीमच में रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अप्रेल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वे ‘राइजिंग डे’ कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। परेड का समापन सुबह 10:20 बजे तक होगा।
इसके बाद 17 अप्रेल को गृह मंत्री शाह का आबूरोड में दौरा प्रस्तावित है। जहां शाह ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वे सुरक्षा सेवा प्रभाग के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ कर सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं। यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी।

Hindi News / Udaipur / गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ी खबर, आज आ रहे हैं राजस्थान, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

ट्रेंडिंग वीडियो