आज शाम को उदयपुर से जाने के बाद नीमच में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। दोनों नेता नीमच में रात्रि विश्राम करेंगे। 17 अप्रेल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वे ‘राइजिंग डे’ कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। परेड का समापन सुबह 10:20 बजे तक होगा।
इसके बाद 17 अप्रेल को गृह मंत्री शाह का आबूरोड में दौरा प्रस्तावित है। जहां शाह ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वे सुरक्षा सेवा प्रभाग के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ कर सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं। यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी।