Rajasthan News : राजस्थान में स्कूल से गायब रहने वाले विद्यार्थियों पर अब प्रतिदिन नजर रहेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू की जा रही है। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में ही गैर हाजिर विद्यार्थियों का पता लगा लिया जाएगा। शिक्षक ऐप में यह हाजिरी प्रतिदिन सबमिट की जाएगी। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुरू किया गया यह पायलट प्रोजेक्ट अब सभी स्कूलों में लागू करने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं।
स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आगाज, सर्वे में जुटेंगे शिक्षक
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान का आगाज मंगलवार से कर दिया। इस अभियान में नामांकन बढ़ाना, ड्रापआउट बालक-बालिकाओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल से पुन: जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले चरण में 15 अप्रेल से 9 मई तक हाउस होल्ड सर्वे और बच्चों का चिन्हिकरण किया जाएगा। 10 मई से 16 मई तक नामांकन किया जाएगा।
शिक्षक करेंगे घर-घर जाकर सर्वे
प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में 1 जुलाई से 24 जुलाई तक शेष रहे बच्चों के चिन्हिकरण के लिए पुन: हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा। 25 जुलाई से 18 अगस्त तक उनका नामांकन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान शिक्षक अपने साथ स्कूल का परीक्षा परिणाम और उपलिब्धयों और सुविधाओं के पेम्फलेट भी साथ लेकर जाएंग।
1- संस्था प्रधानों को स्वयं और स्टाफ को मोबाइल में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करवाना होगा। 2- प्रत्येक कक्षा के कक्षाध्यापक की मैपिंग शाला दर्पण पोर्टल पर सुनिश्चित करनी होगी।
3- कक्षाध्यापक के अनुपस्थित होने पर संस्था प्रधान के लॉगिन से उपलब्ध मॉड्यूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। 4- संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।